कोहरा पड़ने से पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें

यात्री होंगे परेशान क्योंकि बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस कल से नहीं चलेगी, कैफियत एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से प्रभावित।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:28 PM (IST)
कोहरा पड़ने से पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें
कोहरा पड़ने से पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन । इस बार भी कोहरा से पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों का संचालन 15 फरवरी तक प्रभावित रहेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कोहरे के चलते कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल में जिन ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं उनमें बरौनी-लखनऊ जं. मंगलवार, लखनऊ जं.-बरौनी बुधवार, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस गुरुवार, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस बुधवार, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार, गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस सोमवार तथा आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी। 

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें  ट्रेन 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी एवं 05 व 12 फरवरी। ट्रेन 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी एवं 06 व 13 फरवरी। ट्रेन 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी एवं 07 व 14 फरवरी। ट्रेन 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी एवं 06 व 13 फरवरी।  ट्रेन 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर, 07, 14, 21, 28 जनवरी एवं 04 व 11 फरवरी। ट्रेन 12596 आनन्द विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी एवं 05 व 12 फरवरी। ट्रेन 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 18, 21, 25, 28 दिसंबर, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी एवं 01, 05, 08, 12 व 15 फरवरी। ट्रेन 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी एवं 04, 07, 11 व 14 फरवरी।

chat bot
आपका साथी