पुलिस सुरक्षा के बीच गोंडा पहुंची नोएडा की छात्रा, पांडेयखास मुहल्ला स्थित प्रेमी का घर होगा नया ठिकाना

स्वाति बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। इसके बाद सामाजिक लोक लज्जा के चलते छात्रा के स्वजन ने गुरुवार को गौत्मबुद्ध नगर पुलिस को अपहरण की सूचना देकर मुकदमा किया था। शुक्रवार को गोंडा व नोएडा पुलिस ने छात्रा को प्रेमी अनिमेष के घर से बरामद किया था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:09 PM (IST)
पुलिस सुरक्षा के बीच गोंडा पहुंची नोएडा की छात्रा, पांडेयखास मुहल्ला स्थित प्रेमी का घर होगा नया ठिकाना
गोंडा के पांडेय खास मुहल्ले में स्थित अनिमेष का घर।

गोंडा, जागरण संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर कोतवाली के सादोपुर गांव में फर्जी अपहरण के मामले के राजफाश के बाद छात्रा रविवार को पुलिस सुरक्षा में न्यायालय के आदेश पर गोंडा पहुंची। उसे पांडेयखास मुहल्ले में स्थित प्रेमी के घर पर ठहराया गया है। इसके बाद से घर पर सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि गौतमबुद्धनगर के बादलपुर कोतवाली स्थित सादोपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान अजय पाल की 20 वर्षीय पौत्री स्वाति अपनी मर्जी से बुधवार की दोपहर गोंडा प्रेमी अनिमेष के पास चली आई थी।

स्वाति बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। इसके बाद सामाजिक लोक लज्जा के चलते छात्रा के स्वजन ने गुरुवार को गौत्मबुद्ध नगर पुलिस को अपहरण की सूचना देकर मुकदमा किया था। शुक्रवार को गोंडा व नोएडा पुलिस ने छात्रा को प्रेमी अनिमेष के घर से बरामद किया था। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर स्थित न्यायालय में छात्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी अनिमेष के पास गोंडा गई थी। उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने घर वालों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था। इस पर न्यायालय ने पुलिस सुरक्षा में उसे प्रेमी के घर भेजने का आदेश दिया था। रविवार को पुलिस सुरक्षा में उसे गोंडा लाया गया। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि छात्रा प्रेमी के घर पहुंच गई है। पांडेय बाजार पुलिस चौकी के कर्मियों को छात्रा के संपर्क में रहकर

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

घर पर पसरा सन्नाटा : छात्रा के प्रेमी के घर पहुंचने के बाद सन्नाटा पसरा है। प्रेमी के परिवार के सदस्य न तो किसी से बात कर रहे हैं और न ही दरवाजा खोल रहे हैं। मुहल्ले के लोग भी कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी