UP: कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 16 जिलों में नोडल अफसर तैनात, सीएम योगी को देंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन 16 जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 100 या उससे अधिक कोविड-19 के मामले मिले हैं उनमें संक्रमण को नियंत्रित किया जाए। इन जिलों में अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:50 AM (IST)
UP: कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 16 जिलों में नोडल अफसर तैनात, सीएम योगी को देंगे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 16 जिलों में नोडल अफसर तैनात किए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 100 या उससे अधिक कोविड-19 के मामले मिले हैं, उनमें संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जाए। कोविड नियंत्रण के लिए इन जिलों में अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। यह अधिकारी संबंधित जिले में पहुंचकर ठोस रणनीति व व्यवस्थित कार्ययोजना बनाते हुए 27 सितंबर तक अपने जिले के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

16 नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी के अलावा चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ भी इस टीम में मौजूद होंगे। वरिष्ठ नोडल अधिकारी सोमवार तक मुख्यालय वापस आएंगे। विशेष सचिव स्तर के अधिकारी एक सप्ताह तक संबंधित जिले में कैम्प करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय भी इन अधिकारियों के फीडबैक तथा अन्य समाधान के लिए जुड़ा रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर 16 जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति भी कोविड संक्रमित पाए जाने पर 10 से 15 लोगों की 48 घंटों के भीतर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। इससे संक्रमण की दर को नियंत्रित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण पाए जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। उस जोन के तहत शत-प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, हाई रिस्क ग्रुप की फोकस टेस्टिंग करते हुए लक्षणों के आधार पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजाना एक-तिहाई टेस्ट आरटीपीसीआर पद्धति से किए जाने का निर्देश दिया। योगी ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में अच्छा कार्य हुआ है। इन जिलों में अपनायी गई कार्ययोजना का अध्ययन करते हुए रणनीति बनायी जाए। यह कार्ययोजना अन्य जिलों में भी आवश्यकतानुसार लागू की जाएगी।

16 जिलों में नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी लखनऊ : अपर मुख्य सचिव पंचायती राज व ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह आगरा : अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार प्रयागराज : प्रमुख सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग वाराणसी : अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी गोरखपुर : अपर मुख्य सचिव चीनी एवं गन्ना विकास संजय आर.भूसरेड्डी मेरठ : आबकारी आयुक्त पी.गुुरु प्रसाद झांसी : सचिव नगर विकास विकास गोठलवाल मुरादाबाद : ग्राम्य विकास आयुक्त के. रविंद्र नायक सहारनपुर : प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बाबूलाल मीणा बरेली : अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नवनीत सहगल गाजियाबाद : प्रबंध निदेशक उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम सेंथिल पांडियन सी. गौतमबुद्धनगर : मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण अलीगढ़ : नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण लखीमपुर खीरी : आवास आयुक्त अजय चौहान मुजफ्फरनगर : आयुक्त सहारनपुर मंडल संजय कुमार कानपुर नगर : प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार-द्वितीय

chat bot
आपका साथी