Raebareli COVID-19 News: रायबरेली के राही ब्लॉक में 10 से अधिक मौतें, फिर भी कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय नहीं

रायबरेली के राही ब्लॉक की आबादी 20 हजारखांसी व बुखार से 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी। इसके बावजूद न तो ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन कराया जा सका और न ही संक्रमण रोकने व इलाज के माकूल इंतजाम।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:40 AM (IST)
Raebareli COVID-19 News: रायबरेली के राही ब्लॉक में 10 से अधिक मौतें, फिर भी कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय नहीं
रायबरेली के राही ब्लॉक के बेलाभेला ग्राम पंचायत में कोविड संक्रमण के बचाव नहीं।

रायबरेली, जेएनएन। आबादी 20 हजार,खांसी व बुखार से 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी। इसके बावजूद न तो ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन कराया जा सका और न ही संक्रमण रोकने व इलाज के माकूल इंतजाम। यह हाल राही ब्लाक क्षेत्र के बेलाभेला ग्राम पंचायत का हैं। उक्त ग्राम पंचायत में 52 पुरवे हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 14 हजार है। गांव मे सीएचसी भी है।

निवर्तमान प्रधान के परिवारजन मनोज यादव ने बताया कि कोविड की पहली लहर मे गांव का सैनिटाइजेशन कराया गया था। दूसरी लहर में गांव में नहीं कराया गया है। करीब 10 लोगों की बुखार व सांस फूलने से मौत हुई है, लेकिन किसी की कोरोना जांच नहीं हुई है। इस कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आबादी की दृष्टि से जिले में ग्राम पंचायत दूसरे नंबर पर है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी तक गांव में राहत व बचाव के इंतजाम नहीं किए जा सके। एक तो स्वास्थ्य टीम नहीं आती है। यदि आती भी है तो लोग अपनी जांच नहीं कराते हैं,जबकि गांव में ही सरकारी अस्पताल है।सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गांव में कितनी मौतें हुई हैं या कितने लोग संक्रमित हैं, इस बारे में सर्वे कराया जा रहा है। जहां कोविड के मामले पाए जाते हैं,वहां पर सैनिटाइजेशन का कराया जाता है। दो दिन बाद सर्वे की रिपोर्ट आ जायेगी। इसके बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अधीक्षक का यह भी कहना है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के डर से लोग जांच ही नहीं कराते जबकि ऐसा करना संक्रमण को बढ़ावा देना है। इसलिए हर किसी को जांच जरूर कराना चाहिए। साथ ही चिकित्सक की सलाह पर उचित दवाएं भी लेनी चाहिए, जिससे संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग सके।

chat bot
आपका साथी