लखनऊ : अटल यूनीवर्सिटी से पहली बार में जुड़ेंगे नौ मेडिकल कॉलेज, एक निजी कॉलेज भी

प्रदेश में नए बन रहे आठ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आगामी वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। यह मेडिकल कॉलेज एटा गाजीपुर देवरिया प्रतापगढ़ फतेहपुर मिर्जापुर सिद्धार्थनगर व हरदोई में हैं। इनमें आवश्यक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने को 29 सितंबर को गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक हुई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:08 AM (IST)
लखनऊ : अटल यूनीवर्सिटी से पहली बार में जुड़ेंगे नौ मेडिकल कॉलेज, एक निजी कॉलेज भी
नए खुल रहे कॉलेजों को मिला लेटर ऑफ कंसेंट।

लखनऊ, (संदीप पांडेय)। जल्द ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एक यूनीवर्सिटी से जुड़ेंगे। इसके लिए अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार में सरकारी-निजी नौ कॉलेजों काे संबद्धता दी जाएगी। इनमें पढ़ाई अगले शैक्षिक सत्र से होगी। राज्य में अभी 31 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। यह सभी अलग-अलग यूनीवर्सिटी से संबद्ध हैं। इनके छात्रों को अलग-अगल डिग्री मिलती है। वहीं भविष्य में सभी को एक ही यूनीवर्सिटी की डिग्री मिलेगी। इसके लिए अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी ने पहल शुरू कर दी गई है। पहले प्रदेश में नए खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता देने का फैसला किया गया है। ऐसे में कुलपति प्रो. एके सिंह ने आठ सरकारी व एक प्राइवेट काॅलेज को लेटर ऑफ कंसेंट (स्वीकृत पत्र) जारी किया है। कॉलेज यह पत्र एमबीबीएस की मान्यता के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में लगाएंगे। इसके बाद अटल यूनीवर्सिटी के अफसर मानकों का स्थलीय निरीक्षण कर संबद्धता प्रदान करेंगे।

अगले वर्ष खुलेंगे ये मेडिकल कॉलेज

प्रदेश में नए बने रहे आठ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आगामी वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। यह मेडिकल कॉलेज एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर व हरदोई में हैं। इनमें आवश्यक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 29 सितंबर को गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक हुई। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एक मेडिकल कॉलेज में करीब 710 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए कुल 5680 पदों के सृजन का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेज दिया गया है। इनमें एमबीबीएस का शैक्षिक सत्र 2021- 22 से होगा।

नर्सिंग कॉलेजों को भी जोड़ना शुरू

मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेजों को भी जाेड़ना शुरू हो गया। एक नए बीएससी नर्सिंग कॉलेज को भी लेटर ऑफ कंसेंट दिया गया है। राज्य में नौ सरकारी बीएससी नर्सिंग व 133 निजी कॉलेज हैं। वहीं एक सरकारी एमएससी व 21 निजी कॉलेज है। यह सभी अटल यूनीवर्सिटी संबद्ध होंगे। 

chat bot
आपका साथी