Lucknow Coronavirus News: लखनऊ के होटल के नौ कर्मचारी संक्रम‍ित, यहां ठहरी थीं अभिनेत्री महिमा चौधरी

Lucknow Coronavirus News मार्च का आगाज होते ही लखनऊ में कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे में 25 नए संक्रमित पाए गए। वहीं कोई मौत नहीं हुई। पिछले 16 दिनों से मौतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:11 PM (IST)
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ के होटल के नौ कर्मचारी संक्रम‍ित, यहां ठहरी थीं अभिनेत्री महिमा चौधरी
पिछले छह माह में कोरोना के चलते 48 घंटे सील होने वाला पहला होटल बना रेडिसन।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ में कैंट रोड स्थित रेडिसन होटल के नौ कर्मचारी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल पहुंचकर संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य सभी कर्मचारियों के नमूने लिए। बुधवार को भी कुछ कर्मचारियों के नमूने लिए जाएंगे। फिलहाल 48 घंटे के लिए होटल को सील किया गया है।  पिछले छह माह में संक्रमण के कारण 48 घंटे के लिए सील होने वाला यह पहला तीन सितारा होटल है। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके ङ्क्षसह ने बताया कि होटल में मिले सभी संक्रमित रसोइये हैं। इस कारण इनके जरिए अन्य में भी संक्रमण फैलने की आशंका है। इस लिए सभी कर्मचारियों के नमूने लिए जा रहे हैं। संक्रमण मुक्त होने के बाद होटल को फिर से खोला जाएगा। 

28 फरवरी को होटल में ठहरी थीं अभिनेत्री महिमा चौधरी:  रेडिसन होटल में नौ रसोइयों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 60 अन्य कर्मचारियों के नमूने लिए हैं। विभाग को जानकारी हुई कि 28 फरवरी को इसी होटल में परदेसी गर्ल महिमा चौधरी भी ठहरी हुई थीं। इससे अधिकारियों की चि‍ंंता बढ़ गई है। अब तक के लिए गए नमूनों में 24 नमूने बाहरी लोगों के हैं। महाराष्ट्र व केरल में पिछले दिनों फिर से संक्रमण बढऩे के बाद से ही लखनऊ में एहतियात के तौर पर जगह-जगह रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी दौरान होटल से लिए गए नमूनों में से नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।  

लखनऊ में कोरोना के मरीज बढ़े, मौतें स्थिर: मार्च का आगाज होते ही लखनऊ में कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे में 25 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, कोई मौत नहीं हुई। पिछले 16 दिनों से मौतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं। कांटेक्ट एवं सर्विलांस ट्रेङ्क्षसग के आधार पर स्वास्थ विभाग की टीमों ने लखनऊ में विभिन्न स्थानों से 6788 लोगों के नमूने लिए। तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया अन्य सभी ने होम आइसोलेशन का विकल्प मांगा। 

chat bot
आपका साथी