लखनऊ सहित पांच जिलों में बनेंगे नए औद्योगिक क्षेत्र, लघु उद्योग निगम बोर्ड की बैठक में सहमति

उप्र लघु उद्योग निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को लोकभवन में हुई। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डा. नवनीत सहगल ने बताया कि अलीगढ़ के ख्यामई गांव में औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए 150 एकड़ जमीन पुर्नग्रहीत की गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 01:00 PM (IST)
लखनऊ सहित पांच जिलों में बनेंगे नए औद्योगिक क्षेत्र, लघु उद्योग निगम बोर्ड की बैठक में सहमति
अलीगढ़ में आस्थान, महोबा, ललितपुर और रामपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री भी बनेगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उप्र लघु उद्योग निगम ने कई जिलों के लिए महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। अलीगढ़ में 150 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक आस्थान विकसित किया जाएगा। वहीं, महोबा, ललितपुर, लखनऊ और रामपुर में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के साथ ही फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना के प्रस्ताव को भी निगम के निदेशक मंडल की 252वीं बैठक में स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत खुर्जा में पाटरी काम्प्लेक्स बनाने पर भी सहमति बनी है।

उप्र लघु उद्योग निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को लोकभवन में हुई। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा. नवनीत सहगल ने बताया कि अलीगढ़ के ख्यामई गांव में औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए 150 एकड़ जमीन पुर्नग्रहीत की गई है। इस औद्योगिक आस्थान को विकसित करने के लिए उप्र लघु उद्योग निगम (यूपीएसआइसी) को अधिकृत संस्था नामित किया गया है। प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इसमें औद्योगिक, व्यावसायिक व उद्योगों में काम करने वाले कामगारों के लिए आवसीय सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आस्थान में इलेक्ट्रोप्लेटि‍ंग, कास्टि‍ंग, पाउडर कोटि‍ंग व अन्य विभिन्न प्रकार के उद्योग लगेंगे। अलग-अलग प्रकार के उद्योगों के क्लस्टर होंगे।

फ्लैटेड फैक्ट्री के लिए भी स्थान चिन्हित कर लिया गया है। अलीगढ़ का यह नया औद्योगिक क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट से महज 49 किलोमीटर की दूरी पर होगा। प्रस्तावित डिफेंस कारिडोर से इसकी दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। जीटी रोड भी नजदीक है। वहीं, लखनऊ, महोबा, ललितपुर और रामपुर में औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है। इसकी प्रक्रिया भी अब तेजी से बढ़ाई जाएगी। बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंध निदेशक रामयज्ञ मिश्र, निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव और अजय जौहरी के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी