लखनऊ, बरेली और श्रावस्ती में नए जिला विद्यालय निरीक्षक, एक उप प्राचार्य डायट का तबादला निरस्त

उत्तर प्रदेश शासन ने तीन जिलों लखनऊ बरेली और श्रावस्ती में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों की तैनाती की है। वहीं एक उप प्राचार्य डायट का तबादला निरस्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश दिया है कि सभी जल्द कार्यभार ग्रहण करें।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:51 PM (IST)
लखनऊ, बरेली और श्रावस्ती में नए जिला विद्यालय निरीक्षक, एक उप प्राचार्य डायट का तबादला निरस्त
लखनऊ, बरेली और श्रावस्ती में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शासन ने तीन जिलों लखनऊ, बरेली और श्रावस्ती में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों की तैनाती की है। वहीं, एक उप प्राचार्य डायट का तबादला निरस्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश दिया है कि सभी जल्द कार्यभार ग्रहण करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डा. अमरकांत सिंह को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह को बरेली का डीआइओएस बनाया गया है। डा. मुकेश इन दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व शिविर कार्यालय लखनऊ से संबद्ध रहे हैं। मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय संत प्रकाश को श्रावस्ती का डीआइओएस बनाया गया है। इसके पहले 15 जुलाई को उप प्राचार्य डायट महराजगंज रवींद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक श्रावस्ती बनाया गया था, उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी