लखनऊ के नेशनल कालेज में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से, यहां देखिए डि‍टेल एकेडमिक कैलेंडर

लखनऊ के नेशनल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। पहले दिन स्नातक तृतीय पांचवे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 04:49 PM (IST)
लखनऊ के नेशनल कालेज में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से, यहां देखिए डि‍टेल एकेडमिक कैलेंडर
नेशनल कालेज ने जारी किया नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। पहले दिन स्नातक तृतीय, पांचवे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। सोमवार को प्राचार्या प्रो. नीरजा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शैक्षिक सत्र 2021-22 के एकेडमिक कैलेंडर को मंजूरी दे दी गई।

ये है नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर स्नातक तृतीय, पांचवे और स्नात्कोत्तर तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू : 16 अगस्त स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होना : 15 सितंबर स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं की शुरुआत : 20 सितंबर सभी सेमेटर में प्रथम यूनिट टेस्ट : 25 से 30 अक्टूबर सभी सेमेस्टर में द्वितीय यूनिट टेस्ट : 13 से 18 दिसंबर तक कल्चरल एक्टिविटीज प्रतियोगिता ‘ओज’ : 20 से 24 दिसंबर शीतकालीन अवकाश : 25 दिसंबर 2021 से दो जनवरी 2022 ऑड सेमेस्टर फाइनल एग्जाम : 5 जनवरी 2022 इवेन सेमेस्टर की पढ़ाई की शुरुआत : एक फरवरी 2022 स्नातक, स्नातकोत्तर सभी सेमेस्टर के परिणाम जारी होना : 15 फरवरी 2022 चंद्र बाबू गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : 15 से 18 फरवरी 2022 वार्षिक एथलेटिक और खेल : 22 फरवरी 2022 सभी सेमेस्टर के प्रथम यूनिट टेस्ट : 7 से 12 मार्च 2022 सभी सेमेस्टर के द्वितीय यूनिट टेस्ट :25 से 30 अप्रैल 2022 मेधा सम्मान कार्यक्रम : 2 मई 2022 इवेन सेमेस्टर फाइनल एग्जाम : नौ मई 2022 परीक्षा परिणाम जारी होना : 30 जून 2022

जैन दर्शन की आनलाइन परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को: उप्र जैन विद्या शोध संस्थान की ओर से जैन दर्शन की आनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ था। सामान्य परिचय और सिद्धांत" विषय पर छह महीने के चल रहे आनलाइन पाठ्यक्रम के पहले बैच की रविवार को आनलाइन परीक्षा हुई। संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को आएगा। उत्तीर्ण छात्रों को जैन संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। निदेशक डा. राकेश सिंह ने बताया कि द्वितीय बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगस्त महीने से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी