COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में बंद नंबरों से हो रही ऑक्सीजन की निगरानी, लापरवाह हुए अधिकारी

लखनऊ में ऑक्सीजन की आपूर्तिकर्ताओं की निगरानी व आपूर्ति पर पैनी नजर रखने के लिए 12-12 घंटे के लिए तैनात अधिकारियों पर प्रशासन भले ही कार्रवाई करें लेकिन लापरवाही की वजह से तब तक संक्रमित की जान पर आए जाएगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:32 PM (IST)
COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में बंद नंबरों से हो रही ऑक्सीजन की निगरानी, लापरवाह हुए अधिकारी
लखनऊ में ऑक्सीजन आपूर्ति सात नंबरों में चार स्विच ऑफ, एक बिजी और एक के प्लांट बंद बताया।

लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय]। ऑक्सीजन आपूर्ति का सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारियों में अधिकतर अधिकारी नंबर बंद कर रखा है। प्रशासन के सभी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के दावे के इतर अधिकारियों का इस तरह से बर्ताव करना इंसानियत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। ऑक्सीजन की आपूर्तिकर्ताओं की निगरानी व आपूर्ति पर पैनी नजर रखने के लिए 12-12 घंटे के लिए तैनात अधिकारियों पर प्रशासन भले ही कार्रवाई करें, लेकिन तब तक संक्रमित की जान पर आए जाएगी।  सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तैनात अधिकारियों के नंबरों पर सोमवार की शाम को बात की गई तो सात नंबरों में चार स्विच ऑफ और एक बिजी था। तालकटोरा में तैनात अधिकारी चंदन कुमार ने न केवल फोन उठाया बल्कि प्लांट की क्षमता और तीमारदारों को प्राथमिकता देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को ऑक्सीजन  खत्म हो गई। सोमवार की देर रात आने की संभावना है। मंगलवार से वितरण होगा। अस्पताल के साथ ही तीमारदारों को प्राथमिकता देकर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के लिए प्रतिदिन100 से 120 फोन आते थे  उनकी संख्या अब घटकर 20 से 30 हो गई है। लाॅकडाउन की वजह से फर्क पड़ा है।

अधिकारिक नंबरों का हाल मैसर्स श्रीनाथ गैसेस, एनसिलरी स्टेट,नादरगंज उत्पादन क्षमता-600 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि आठ बजे तक, दीनदयाल-मो.9415838009-समय शाम 4:15 बजे, पूरी घंटी गई फोन नहीं उठा। मैसर्स कीटी बिल्डिंग स्टोर, देवां रोड, चिनहट उत्पादन क्षमता-1000 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, राकेश मिश्रा, मो. 9450772455-समय शाम 4:17 बजे, फोन उठा लेकिन ब्लॉस्ट की घटना के बाद से प्लांट बंद  होने की जानकारी दी गई। मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड सी.10/2 यूपी एसआईडीसी, इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनीनगर, कानपुर रोड उत्पादन क्षमता-750 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, प्रेम बाबू मो. 9451097543-समय शाम 4:19 बजे, नंबर बंद है। स्टार गैसेस, पंडित खेड़ा, कानपुर रोड उत्पादन क्षमता-500 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, शिव कुमार, मो. 9450022341-समय शाम 4:20 बजे, नंबर बंद है। मैसर्स मुरारी गैसेस प्राइवेट लिमिटेड एन- 48 एंड 49, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, अमौसी उत्पादन क्षमता-1950 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, पीयूष श्रीवास्तव-मो.- 8004922022-समय शाम 4:24 बजे, नंबर बिजी बताता रहा। अवध ऑक्सीजन प्राइवेट लि. तालकटोरा इंड्रस्ट्रियल एरिया उत्पादन क्षमता-600 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, चंदन कुमार, मो. 8638373706-समय शाम 4:25 बजे,फोन उठा और रविवार की देर शाम से ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी गई।  सोमवार की देर रात तक आने और मंगलवार से वितरण होने की बात कही गई। आरके ऑक्सीजन , छठा मिल चौराहा, बीकेटी उत्पादन क्षमता-1200 सिलिंडर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, राधेश्याम मो. 6394767033-समय शाम 4:32 बजे,फोन  बंद है।

chat bot
आपका साथी