लखनऊ का नेशनल पीजी कालेज कराएगा लुआक्मैट, आनलाइन आवेदन 16 से; जान‍िए पूरी ड‍िटेल

नेशनल कालेज के प्रवेश समन्वयक डा. राकेश जैन ने बताया कि हर साल बीबीए बीसीए बीकाम आनर्स बीजेएमसी बीबीए टूरिजम बीवोक कोर्स में प्रवेश के लिए लुआक्मैट होता है। बुधवार को हुई बैठक में 12 कालेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:21 PM (IST)
लखनऊ का नेशनल पीजी कालेज कराएगा लुआक्मैट, आनलाइन आवेदन 16 से; जान‍िए पूरी ड‍िटेल
12 कालेजों के प्रोफेशनल कोर्सों में होंगे दाखिले।

लखनऊ, जेएनएन। नेशनल पीजी कालेज सहित शहर के 12 कालेजों में प्रोफेशनल कोर्सों के लिए 23 जून को लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) होगा। यह टेस्ट नेशनल पीजी कालेज आयोजित करेगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी। बुधवार को नेशनल कालेज में हुई कालेजों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

नेशनल कालेज के प्रवेश समन्वयक डा. राकेश जैन ने बताया कि हर साल बीबीए, बीसीए, बीकाम आनर्स, बीजेएमसी, बीबीए टूरिजम, बीवोक कोर्स में प्रवेश के लिए लुआक्मैट होता है। बुधवार को हुई बैठक में 12 कालेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए। लुआक्मैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से 19 जून तक चलेगी। इनका रखें ध्यान

सीटों की संख्या : दो हजार आवेदन शुल्क : 1000 रुपये वेबसाइट : www.Admission.npgc.in आनलाइन आवेदन का अंतिम मौका : 19 जून लुआक्मैट आयोजन की तिथि : 23 जून नतीजे जारी होना : 26 जून काउंसिलि‍ंग: जुलाई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित कक्षाओं की शुरुआत : 15 जुलाई से

इन कालेजों के प्रोफेशनल कोर्सों में होंगे दाखिले

मार्डन गल्र्स कालेज, कालेज आफ इनोवेटिव मैनेजमेंट स्टडीज, कृष्णा कालेज, शेरवुड कालेज, टेक्नो इंस्टीट््यूट, लखनऊ पब्लिक कालेज, गोयल इंस्टीट््यूट आफ हायर स्टडीज, राम स्वरूप कालेज, एसएमएस, नेशनल कालेज, आर्यकुल कालेज, जीसीआरजी बीकेटी।

chat bot
आपका साथी