UP: सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल हुआ और महंगा, पांच रुपये लीटर की आई तेजी

यूपी में तेज सरसों के तेल और रिफाइंड की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की और तेजी आ गई है। 120 रुपये लीटर तक बिकने वाला तेल अब 125 रुपये लीटर और बैल कोल्हू सरीखे ब्रांड 140 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:15 PM (IST)
UP:  सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल हुआ और महंगा, पांच रुपये लीटर की आई तेजी
उत्‍तर प्रदेश में दस दिन में थोक और फुटकर दोनों मंडियों में तेल और रिफाइंड की कीमतों में बढ़ोत्तरी।

लखनऊ, जेएनएन। सरसों के तेल रिफाइंड ऑयल का भाव बढ़ना जारी है। आसमान छू रही तेजी के चलते पहले से तेज सरसों के तेल और रिफाइंड की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की और तेजी आ गई है। 120 रुपये लीटर तक बिकने वाला तेल अब 125 रुपये लीटर और बैल कोल्हू सरीखे ब्रांड 140 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं। फारॅच्यून रिफाइंड 125 रुपये लीटर हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि सरसों की पैदावार खराब होने के कारण तेल महंगा हुआ है।

करीब डेढ़ माह पहले सरसाें के तेल और रिफाइंड ऑयल की कीमत सामान्य ब्रांड की क्रमश: 105 और 115 रुपये लीटर थी। उसके बाद से दामों में निरंतर इजाफा होता जा रहा है। अक्टूबर माह के अंत में तेजी हुई।दीपावली बाद भाव में तकरीबन पांच रुपये प्रति लीटर का और उछाल आया। इसी माह में अब फिर पांच रुपये प्रति लीटर की और वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह बढ़ोत्तरी करीब दस से 15 रुपये के बीच हो गई है।

तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। दो माह में दस से 15 रुपये लीटर का फर्क पड़ चुका है। सभी ब्रांड में अंतर आया है। पहले बैल कोल्हू 1850 रुपये का 15 लीटर वाला पीपा था। अब 2100 में मिल रहा है।

संजय सिंघल, व्यापारी

फुटकर तेल का भाव

रुपये प्रति लीटर डे़ढ माह पहले-नवंबर माह के प्रथम पक्ष-अब सरसों का तेल साधारण-105-120-125 बैल कोल्हू-125- 135-140 रिफाइंड- 100-115-120 फारॅच्यून-115-120-125

chat bot
आपका साथी