लखनऊ में सरसों का तेल-रिफाइंड पांच रुपये लीटर टूटा, हरी उड़द 175 रुपये किलो

लखनऊ रिफाइंड और बैल कोल्हू फुटकर में 135 रुपये लीटर हरी उड़द की दाल फुटकर बाजार में 170 से 175 रुपये किलो है। थोक में जो अरहर दाल का पुखराज ब्रांड 8700 रुपये से 5700 रुपये क्विंटल है। प्याज 40 रुपये किलो के पार।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:02 PM (IST)
लखनऊ में सरसों का तेल-रिफाइंड पांच रुपये लीटर टूटा, हरी उड़द 175 रुपये किलो
लखनऊ: रिफाइंड और बैल कोल्हू फुटकर में 135 रुपये लीटर, हरी उड़द की दाल फुटकर में 175 रुपये किलो।

लखनऊ, जेएनएन। लगातार चढ़ रहे सरसों के तेल और रिफाइंड आयल पांच रुपये प्रति लीटर टूटा है। 140 रुपये लीटर का आंकड़ा पार कर चुके यह दोनों चीजें अब फुटकर में 135 रुपये लीटर पर आ टिकी हैं। वहीं, उड़द की दाल में लगातार तेजी बनी हुई है। हरी उड़द की दाल फुटकर बाजार में 170 से 175 रुपये किलो है। थोक कारोबारी विपुल अग्रवाल बताते हैं कि रिफाइंड ऑयल और सरसों का तेल बैल कोल्हू ब्रांड पांच रुपये लीटर तक टूटा है। फुटकर मंडी में 135 रुपये लीटर तक बिक रहा है।

कारोबारी संजय सिंघल कहते हैं कि सरसों का बैल कोल्हू तेल और रिफाइंड ऑयल के भाव अब स्थिर होने की ओर हैं। हालांकि कम पैदावार के चलते हरी उड़द की दाल तेज है। बीते तीन दिनों में ही 160 रुपये किलो बिक रही उड़द की दाल अब 170 में पहुंच गई है।

आढ़ती भारत भूषण गुप्ता के मुताबिक, अरहर दाल का भाव घटा है। उड़द की दाल की कीमतों में ही लगातार उछाल बना हुआ है। थोक में जो अरहर दाल का पुखराज ब्रांड 8700 रुपये से 5700 रुपये क्विंटल है।

फुटकर भाव रुपये प्रति लीटर

सरसों का तेल साधारण-110 बैल कोल्हू-135 रिफाइंड-130 फारॅच्यून-135

थोक भाव सरसों का बैल कोल्हू तेल 2,080 (16 पाउच प्रति लीटर) फारॅच्यून रिफाइंड-1,310 (10 पाउच प्रति लीटर)

फुटकर बाजार में अरहर की दाल रुपये प्रति किलो

पुखराज-91 सूरजमुखी-88 डायमंड छिलके वाली-60 काली उड़द-110 हरी उड़द-170-175 मूंग दाल-100 सामान्य चावल-28 से 32

थोक बाजार

पुखराज-8,700 सूरजमुखी-8,500 डायमंड छिलके वाली-5,700 काली उड़द-90 से 100 हरी उड़द-170 से 175

प्याज 40 रुपये किलो के पार: मंडी में एक बार फिर प्याज के दामों ने रफ्तार पकड़ी है। 20 रुपये किलो बिक रहा प्याज अब फुटकर मंडी में 40 से 45 किलो पहुंच गया है। दुबग्गा के आढ़ती शाहनवाज हुसैन के मुताबिक प्याज थोक  मंडी में 32 रुपये किलो है। 

chat bot
आपका साथी