Mukhtar Ansari Update: मुख्तार की भाभी की याचिका पर हाईकोर्ट में फिर नहीं हुई सुनवाई, अगली तारीख एक अक्टूबर

Mukhtar Ansari Update डालीबाग के गाटा संख्या 93 में एलडीए की कार्रवाई के खिलाफ ली है हाईकोर्ट की शरण। लगातार दूसरी तारीख पर हाईकोर्ट ने समयाभाव में नहीं सुनी फरहत अंसारी की याचिका। अब एक अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:53 AM (IST)
Mukhtar Ansari Update: मुख्तार की भाभी की याचिका पर हाईकोर्ट में फिर नहीं हुई सुनवाई, अगली तारीख एक अक्टूबर
डालीबाग के गाटा संख्या 93 में एलडीए की कार्रवाई के खिलाफ ली है हाईकोर्ट की शरण।

लखनऊ, जेएनएन।  Mukhtar Ansari Update: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी की याचिका हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को लगातार दूसरी तारीख पर भी नहीं सुनी गई। उनको अगली तारीख एक अक्टूबर की दी गई है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने डालीबाग में गाटा संख्या 93 की जमीन पर अपने मकान को बचाने के लिए फरहत अंसारी पहुंची हैं। इनके मकान को लेकर एलडीए कार्रवाई के खिलाफ दाखिल रिट याचिका पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।

मामला बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था किंतु समयाभाव के कारण सुनवाई नही हो सकी। इससे पहले भी समयाभाव के कारण पिछली तारीख पर सुनवाई टल गई थी। यह आदेश जस्टिस पंकज मित्तल व जस्टिस सरोज यादव की पीठ ने फरहत अंसारी को अगली तारीख दी है। याची ने प्रकरण में एलडीए और जिला प्रशासन की जारी कार्यवाही को गलत बताया है।

chat bot
आपका साथी