अयोध्‍या से दर्शन कर लौट रहा परिवार आया डबल डेकर ट्रेन की चपेट में, सास की मौत बहु घायल

अयोध्‍या मेले से दर्शन कर आ रहे परिवार के साथ हादसा। हरदोई में डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आकर सास की मौत बहु गंभीर रूप से घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:17 AM (IST)
अयोध्‍या से दर्शन कर लौट रहा परिवार आया डबल डेकर ट्रेन की चपेट में, सास की मौत बहु घायल
अयोध्‍या से दर्शन कर लौट रहा परिवार आया डबल डेकर ट्रेन की चपेट में, सास की मौत बहु घायल

हरदोई, जेएनएन। संडीला में अयोध्या मेले से दर्शन करके लौट रहा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में सास की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह है मामला 

उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र के प्रताप खेड़ा टिकराबाऊ निवासी गुरु चरण पत्नी रामकली, माता ब्रह्मदेवी (72), दामाद आशीष, पुत्री सीता, दामाद की बहन गुड़िया तथा नाती अर्जुन के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। मेले से लौट कर वह देहरादून एक्सप्रेस से बुधवार की रात संडीला पहुंचे और स्टेशन पर रात गुजारने के बाद सुबह हुआ डाउन लाइन किनारे किनारे प्लेटफार्म से बस स्टैंड जा रहे थे। तभी पश्चिमी कैबिन के पास लखनऊ से हरदोई की ओर जा रही डबल डेकर ट्रेन अचानक आ गई ।

जिसकी चपेट में आने से ब्रह्मा देवी की मौके पर मौत हो गई और गुरु चरण की पत्नी रामकली को चोटे आई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मामले की सूचना बालामऊ जीआरपी को दी जिसके पश्चात जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी