COVID-19 In UP: 12 दिनों में घटे 1 लाख से ज्यादा सक्रिय केस, 24 घंटे में 329 मौतें व 18,125 नए संक्रमित

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान जहां कोरोना संक्रमण के 18125 मामले सामने आए वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26712 है। राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:01 AM (IST)
COVID-19 In UP: 12 दिनों में घटे 1 लाख से ज्यादा सक्रिय केस, 24 घंटे में 329 मौतें व 18,125 नए संक्रमित
यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,125 मामले सामने आए, वहीं 329 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को चौतरफा घेरने की योगी सरकार की रणनीति का असर दिखने लगा है। बीते 12 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण के 1,03,313 सक्रिय केस कम हुए हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,10,783 सक्रिय केस थे, जिनकी संख्या बुधवार को घटकर 2,06,615 रह गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के 18,125 मामले सामने आए, वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26,712 है। हालांकि कोविड के कारण मौतों के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। अब तक प्रदेश में कुल 16,369 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 13,40,251 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 85.7 प्रतिशत है। मंगलवार को प्रदेश में 2,45,986 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 4,36,51,487 सैंपल्स की जांच की गई हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांव में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। इस अभियान के तहत अब तक चार लाख से अधिक कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान की गई है। प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के साथ गांवों में संचालित विशेष जांच अभियान ने कोविड संक्रमण को थामने की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मेरठ और गौतम बुद्ध नगर ने लखनऊ को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 916 नए मामले मिले हैं, जबकि मेरठ में 1232, गौतम बुद्ध नगर में 992, गाजियाबाद में 743 और मुजफ्फरनगर 755 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कानपुर नगर में सर्वाधिक 26, राजधानी लखनऊ में 23, झांसी में 17, मुरादाबाद में 14, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ व हरदोई में 11-11 मरीजों ने दम तोड़ा।

chat bot
आपका साथी