लखनऊ में 36.1 फीसद लोगों की मौत सीधे मार्गों पर हुए हादसों में, मनमानी पड़ती है भारी

लंबा और सीधा मार्ग सड़क पर बने मोड़ कट गड्ढे पुल और पुलिया पर होने वाली दुर्घटनाओं का जब संग्रह किया गया तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए जिन सीधे और सपाट मार्गों को सफर के लिए मुफीद माना जाता है उनमें सबसे ज्यादा हादसे और मृत्यु हुई हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 09:45 AM (IST)
लखनऊ में 36.1 फीसद लोगों की मौत सीधे मार्गों पर हुए हादसों में, मनमानी पड़ती है भारी
जिन सीधे और सपाट मार्गों में लखनऊ में सबसे ज्यादा हादसे और मृत्यु हुई हैं।

लखनऊ [नीरज मिश्र]। लंबा और सीधा मार्ग, सड़क पर बने मोड़, कट, गड्ढे, पुल और पुलिया पर होने वाली दुर्घटनाओं का जब संग्रह किया गया तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए, जिन सीधे और सपाट मार्गों को सफर के लिए मुफीद माना जाता है उनमें सबसे ज्यादा हादसे और मृत्यु हुई हैं। तकरीबन 36.1 फीसद लोगों की जान सीधे मार्गों पर होना पाया गया है। इन सीधे मार्गों पर मनमानी गति और उतार-चढ़ाव से 15,366 हादसों में 8,662 लोगों की मौत वर्ष 2019 में हुई है। सड़कों की कैटगरी के अनुसार अगर आंकड़ों को देखा जाए तो कुल 42,572 दुर्घटनाओं में 22,655 लोगों की जान गई है। वहीं मोड़ पर अनियंत्रित वाहनों से 15.8 फीसद की जान गई है।

गड्ढों में फंसकर जान गंवाने वाले पांच फीसद लोग

2,122 हादसों के दौरान गड्ढों की चपेट में फंसकर इस साल जान गंवाने वाले 1,034 लोग हैं। सड़क के अनुसार संग्रहित किए गए कुल हादसों और मौतों में यह आंकड़ा तकरीबन पांच फीसद है।

 

किस तरह के मार्गों पर हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें सड़क- दुर्घटनाएं - मौत - घायल और प्रतिशत सीधी रोड- 15,366 -8,262 -10,276- 36.1 टेढ़े-मेढ़े कई मोड़ वाले मार्ग- 6,721- 3,534 - 4,476- 15.8 पुल- 2,991 -1,575 -2,129- 7.0 कल्वर्ट यानी पुलिया के पास बने डायवर्जन - 2,496 -1,205-1,715- 5.9 पॉट होल्स- 2,122 -1,034 -1,492- 5.0 ढलान वाले मार्ग-1,581- 797- 1,193- 3.6 निर्माण कार्य वाले मार्ग- 3,434 -1,858 -2,415- 8.1 अन्य-7, 861 -4,389 -5,236- 18.5

बरतें ये सावधानी लगे संकेतकों का पालन करें। गति को ध्यान में रखें जिससे उतार-चढ़ाव और गड्ढों वाले स्थानों पर गाड़ी चालक कंट्रोल कर सकें। जिन मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहा है उससे पहले ही सावधान हो जाएं। कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि यह सच जिन लंबी दूरी वाले सन्नाटे और सीधे मार्गों पर दुर्घटनाओं और मौतों के आंकड़ों का ग्राफ चौंकाने वाला है। सबसे ज्यादा हादसे सीधे मार्गों पर हुई हैं। कोहरे का मौसम है ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता वाहन स्वामी को बरतनी होगी। यातायात सकेतकों के बोर्ड को ध्यान रखना होगा।

chat bot
आपका साथी