UP Coronavirus Update: यूपी में फिर मिले 31 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, 357 लोगों की मौत

UP Coronavirus Update यूपी में पिछले 24 घंटे में 232038 मरीजों की जांच हुई। इसमें से 31165 कोरोना संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में फिर तीन हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। सरकार ने भी सर्वाधिक संक्रमण वाले प्रमुख जिलों में फोकस बढ़ाया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:29 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में फिर मिले 31 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, 357 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में 31 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस संक्रमित फिर मिले हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को जहां 25,858 मरीज मिले थे वहीं, बुधवार को 31,165 संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही 357 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में 38 और कानपुर में 46 मरीजों की मौत हुई है। यूपी सरकार ने सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में फोकस बढ़ाया है।

यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,32,038 मरीजों की जांच हुई। इसमें से 31,165 कोरोना संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में फिर तीन हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। सरकार ने भी सर्वाधिक संक्रमण वाले प्रमुख जिलों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गौतमबुध नगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, झांसी व मुरादाबाद में फोकस बढ़ाया है। यहां अधिक से अधिक जांच कर संक्रमित मरीजों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है।

यूपी सरकार सर्वाधिक संक्रमण वाले प्रमुख जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम करने की कोशिश में जुटी है। इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को भी अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 40,852 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। मंगलवार को जहां 352 मरीजों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को 357 मरीजों की मौत हो गई।

लखनऊ में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। मंगलवार को जहां लखनऊ में 33 हजार से अधिक सक्रिय केस थे वहीं, बुधवार को यह घटकर 31,780 रह गए हैं। कानपुर नगर में भी 13,193 की तुलना में बुधवार को 12,498 मरीज रह गए हैं। वाराणसी में मंगलवार को 12,888 मरीज थे, जबकि बुधवार को 12,108 मरीज रह गए हैं। प्रयागराज में 10,101 की तुलना में आंकड़ा 8,948 पर आ गया है।

इसी प्रकार मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। मंगलवार को यहां 11,373 मरीज थे, जबकि बुधवार को 11,802 हो गई है। गोरखपुर में भी सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बरेली में कुछ मरीज कम हुए हैं। गौतमबुद्धनगर में 8,062 की तुलना में 8,341 मरीज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब चार दिन और रहेगा कोरोना कर्फ्यू

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिले लखनऊ : 3004 कानपुर : 1206 वाराणसी : 966 गौतमबुद्धनगर : 1703 झांसी : 934 मुरादाबाद : 841 गाजियाबाद :1373 मेरठ : 1732 गोरखपुर : 1055 सहारनपुर : 1069 बरेली : 828

chat bot
आपका साथी