Barabanki Panchayat Chunav: बाराबंकी की सात ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक 26.33 फीसद मतदान, 49 प्रत्याशियों की दावेदारी

हरख ब्लाक के सेठमऊ ग्राम पंचायत में पीएससी बल के साथ ही पुलिस फोर्स लगी है। यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्चस्व की लड़ाई है। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस ही नहीं निकाला जबकि जुलूस को रोकने गई पुलिस से भी हाथापाई की गई थी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:36 PM (IST)
Barabanki Panchayat Chunav: बाराबंकी की सात ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक 26.33 फीसद मतदान, 49 प्रत्याशियों की दावेदारी
बाराबंकी पंचायत चुनाव 49 प्रत्याशी ठोंक रहे प्रधान पद के लिए ताल।

बाराबंकी, जेएनएन। सात ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। बूथों पर लंबी लाइन लगी थी। सभी शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। दोपहर 12 बजे तक 26.33 फीसद मतदान हुआ। नामांकन के बाद सात ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी। इसलिए 26 अप्रैल को हुए मतदान में इन पंचायतों में वोटिंग नहीं कराई गई थी। 11 मई को मतगणना होगी। सात ग्राम पंचायतों में 49 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सात ग्राम पंचायतें ऐसी थी, जिसमें प्रत्याशी का निधन हो गया था। 30 अप्रैल को दोबारा नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई थी। पंचायत में 26 बूथ हैं, यहां मतदान चल रहा है।

सेठमऊ मेंं लगी है पीएसी, संवेदनशील हैं बूथ: हरख ब्लाक के सेठमऊ ग्राम पंचायत में पीएससी बल के साथ ही पुलिस फोर्स लगी है। यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्चस्व की लड़ाई है। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस ही नहीं निकाला, जबकि जुलूस को रोकने गई पुलिस से भी हाथापाई की गई थी। यह वारदात सात मई की है। पुलिस ने प्रत्याशी समेत 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अब यहां तनाव की स्थिति है। आरोप है कि पुलिस अपने खास को चुनाव जिताना चाह रही है, इसलिए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिससे मतदान प्रभावित भी हो रहा है। लोगों में आक्रोश हैं, इन तमाम कारणों से पीएससी बल को सक्रिय करना पड़ा।

यहां चल रहा है मतदान    

ब्लाक -ग्राम पंचायत -मतदान केंद्र -वोटर की संख्या -प्रत्याशी की संख्या              

दरियाबाद -रोहिलानगर -प्राथमिक विद्यालय -1801 -5

त्रिवेदीगंज -बुढ़नापुर -प्रा. वि. बुढ़नापुर -1811 -7

पूरेडलई -आल्हनमऊ -प्रा. वि. आल्हनमऊ -3048 -6

पूरेडलई -टिकवामऊ -प्राथमिक विद्यालय -1220 -6

मसौली -अकबरपुर -प्रा. वि. मोहीउद्दीनगर -2842 -10

हरख -सेठमऊ -पूर्व मा. वि.सेठमऊ -4151 -11

हैदरगढ़ -हरपालपुर -प्रा. वि. हरपालपुर -1261 -4

chat bot
आपका साथी