इंटरनेट बंद होने पर भी सक्रिय थे ठग, चार खातों से निकाले पौने दो लाख Lucknow News

लखनऊ के नाका गाजीपुर और चिनहट क्षेत्र की घटना इंटरनेट सुविधा नहीं होने पर भी हुई क्लोनिंग से चोरी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 11:11 AM (IST)
इंटरनेट बंद होने पर भी सक्रिय थे ठग, चार खातों से निकाले पौने दो लाख Lucknow News
इंटरनेट बंद होने पर भी सक्रिय थे ठग, चार खातों से निकाले पौने दो लाख Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में इंटरनेट बंद था, लेकिन साइबर जालसाज चालू थे। ठगों ने नेट बंदी बावजूद चार के खातों से एक लाख 78 हजार रुपये पार कर दिए। मोतीनगर नाका निवासी सुमन राय के मुताबिक 21 दिसंबर को ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए। 

सुमन के मुताबिक इंटरनेट बंद होने के कारण उनके पास मैसेज नहीं आया, जिसकी वजह से ठग रुपये निकालता रहा। सुमन ने नाका कोतवाली में एफआइआर दर्ज करवाई है। उधर, सी ब्लॉक इंदिरानगर में संगीता के खाते से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगों ने सात हजार एक सौ 22 रुपये, ए ब्लॉक इंदिरानगर निवासी आशीष के खाते से आठ हजार आठ सौ 30 रुपये तथा चिनहट निवासी यासमीन के खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़तों के पास देर से मैसेज आने के बाद मामले की जानकारी हुई। सभी ने संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।

chat bot
आपका साथी