Coronavirus: कोरोना वायरस से महंगे हुए मोबाइल फोन और एक्सेसरीज, 50 फीसद तक आया उछाल

Coronavirus चीन से कारोबार प्रभावित होने से पार्ट्स सहित अन्य एसेसरीज 50 फीसद तक महंगे लखनऊ में भी दिख रहा है असर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 08:33 AM (IST)
Coronavirus: कोरोना वायरस से महंगे हुए मोबाइल फोन और एक्सेसरीज, 50 फीसद तक आया उछाल
Coronavirus: कोरोना वायरस से महंगे हुए मोबाइल फोन और एक्सेसरीज, 50 फीसद तक आया उछाल

लखनऊ, जेएनएन। चीन में फैले कोरोना वायरस ने शहर के मोबाइल फोन बाजार को वाइब्रेट कर दिया है। इस वाइब्रेशन से मोबाइल फोन पाट्र्स सहित इससे जुड़ी एसेसरीज 50 फीसद तक महंगी हो गई हैं। व्यापारी इसकी वजह वायरस का प्रसार रोकने के लिए चीन से आयात पर लगे प्रतिबंधों को बता रहे हैं।

राजधानी में मोबाइल फोन और उससे जुड़े सामान का सबसे बड़ा बाजार नाका ङ्क्षहडोला में है। यहां दुकानदार डिस्प्ले, ईयरफोन, बैट्री, चार्जर आदि की ऊंची कीमत वसूल रहे हैं। इसी मार्केट में मोबाइल फोन की मरम्मत करने वाले मोहम्मद अजीज बताते हैं कि पहले 300 रुपये में मिलने वाले आइसी के लिए अब 500 रुपये देने पड़ रहे हैं। अन्य सामान के दाम भी बढ़ गए हैं। हजरतगंज के श्रीराम टावर में मोबाइल फोन रिपेयङ्क्षरग करने वाले शाहिद अली ने बताया कि चीन से सामान न आने की वजह से मोबाइल फोन पाट्र्स और एसेसरीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहले स्मार्ट फोन का जो डिस्पले 700 रुपये का था, उसकी कीमत एक हजार रुपये हो चुकी है। मोबाइल पाट्र्स और एसेसरीज के दाम बढऩे से ग्राहक भी कम आ रहे हैं।

कितनी बढ़ी कीमत

एसेसरीज     पहले      अब 

ईयरफोन      100      150 

बैटरी         500      750

फ्लिप कवर   150      200

फैंसी कवर     80      120

नैक बैंड     1000    1300

ब्लूटूथ         500     800

चार्जर          150     200

स्क्रीन गार्ड     50       80

पैन ड्राइव      280     320

मेमोरी कार्ड    250     300

चार्जिंग केबल  100     150

पावर बैंक      600     800

बूम माइक      900    1100

चीन से आयात

देश में मोबाइल फोन के तमाम सामान बनने के बावजूद करीब 60 फीसद पाट्र्स और एसेसरीज अभी चीन से ही आते हैं। इसमें स्क्रीन गार्ड, चार्जर, ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, डाटा केबल, बैट्री आदि प्रमुख हैं। आयात प्रभावित होने से व्यापारियों ने इनके दाम बढ़ा दिए हैं।

दाम बढऩे के आसार 

शहर के मोबाइल फोन एसेसरीज विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में अभी और उछाल आएगा। श्रीराम टावर में मोबाइल फोन एसेसरीज के विक्रेता आलोक गुलाटी बताते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से चीन से होने वाले व्यापार लगभग ठप सा हो गया है। हालांकि, ब्रांडेड सामान के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी