पुलिस अधिकारी बनकर युवक का किया अपहरण, 10 लाख लूटे Bahraich News

बहराइच से युवक का हुआ अपहरण मुकदमा दर्ज। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी जांच -पड़ताल में जुटी पुलिस।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:02 AM (IST)
पुलिस अधिकारी बनकर युवक का किया अपहरण, 10 लाख लूटे Bahraich News
पुलिस अधिकारी बनकर युवक का किया अपहरण, 10 लाख लूटे Bahraich News

बहराइच, जेएनएन। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के अगैया से युवक का इनोवा सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद उसे लखीमपुर जिले के केहमारा तिराहा के पास ले गए। रुपयों से भरा थैला लूटने के बाद रात में उसे छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी दोनों जिलों की पुलिस को दी गई। पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच -पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारी मामले को संदिग्ध मान रहे है। 

नानपारा के बावर्ची टोला निवासी वलीम पुत्र हलीम सोमवार को अपने साथी रहमान पुत्र अमान के साथ कार से 10 लाख रुपये लेकर बहराइच से रुपईडीहा जा रहा थे। कोतवाली क्षेत्र के बसहरी गांव के पास गोल्डेन कलर की इनोवा गाड़ी सवार लोगों ने उसकी कार को रोक लिया। स्वंय को क्राइम ब्रांच लखनऊ का अधिकारी बताकर कार की तलाशी ली और रुपयों से भरे थैले के साथ उसे अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया। 10 लाख रुपये लूटने के बाद बदमाशों ने उसे लखीमपुर जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह, कोतवाल संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पूछताछ में बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र के छोटी तकिया निवासी अपने मामू इरशाद से 10 लाख रुपये लेकर वह आया था, जबकि इरशाद ने पैसा देने की बात खारिज कर दी। उन्होंने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही पूरी घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी