बाराबंकी में बकरी चराने के दौरान मारपीट में घायल किशोर की मौत

बाराबंकी के सूरतगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला के खड़ेहरा गांव का मामला है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 08:47 AM (IST)
बाराबंकी में बकरी चराने के दौरान मारपीट में घायल किशोर की मौत
बाराबंकी में बकरी चराने के दौरान मारपीट में घायल किशोर की मौत

बाराबंकी, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार शाम बकरी चराने गए दो किशोरों में मामूली विवाद के बाद मारपीट हो गई। एक किशोर के सिर में गंभीर चोट आयी। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

ये है पूरा मामला 

मामला सूरतगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला के खड़ेहरा गांव का है। गांव में कल्लू अंसारी व ताज मोहम्मद अंसारी चचेरे भाई हैं। कल्लू का पुत्र शहर आलम, व ताज मोहम्मद का पुत्र गोली शाम सात बजे बकरी चराकर घर लौट रहे थे। रास्ते में नहरहिया झील के पास दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि शहर आलम ने हाथ में मौजूद डंडे से गोली पर वार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची। वह अचेत हो गया।  पता चलने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी फतेहपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घरवाले इलाज के लिए उसे लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन बिशुनपुर के पास गोली ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। देर रात तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।

chat bot
आपका साथी