सिद्धार्थनाथ स‍िंह बोले-कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर गूंगी-बहरी हो जातीं हैं प्रियंका, यूपी का माहौल ब‍िगाड़ने की हो रही साज‍िश

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा तो सरकार की ओर से प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सि‍ंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालायित कांग्रेस नेता प्रदेश में माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:45 PM (IST)
सिद्धार्थनाथ स‍िंह बोले-कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर गूंगी-बहरी हो जातीं हैं प्रियंका, यूपी का माहौल ब‍िगाड़ने की हो रही साज‍िश
कहा-योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो। आगरा की घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा तो सरकार की ओर से प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सि‍ंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालायित कांग्रेस नेता प्रदेश में माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर प्रियंका गूंगी-बहरी हो जाती हैं, जबकि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का पीडि़त परिवार अभी भी प्रियंका की राह देख रहा है। हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या दी गई थी। छत्तीसगढ़ में जीप से श्रद्धालुओं को कुचल दिया गया, लेकिन जाना तो दूर, प्रियंका के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

मंत्री ने कहा कि आगरा में दलित युवक की मौत के मामले में उन सभी पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो पूछताछ टीम का हिस्सा थे। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। जिसने भी अपराध किया है, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी करेंगे। सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की राजनीति जनता के शोषण की रही है।

रीता बहुगुणा जोशी ने स्वार्थ में छोड़ी कांग्रेस : अजमानी

भाजपा सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी की ओर से यह कहे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी में उनको सम्मान नहीं मिला, कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश अजमानी, भूधर नारायण मिश्रा, गजराज सि‍ंह, दीपक कुमार, नेकचन्द पांडेय ने डा. रीता बहुगुणा जोशी से पूछा है कि कांग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया? अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष व दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक बनाया। लोकसभा चुनाव में टिकट दिया, आपके भाई विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़कर गईं। इसलिए नहीं कि कांग्रेस की नीतियां गलत या जनविरोधी हैं।  

chat bot
आपका साथी