अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध : आशुतोष टंडन

सज्जाद बाग से इंदिरानगर जरहरा में शिफ्ट हुई अर्बन पीएचसी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने किया उद्घाटन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:37 AM (IST)
अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध : आशुतोष टंडन
अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध : आशुतोष टंडन

लखनऊ, जेएनएन। हमारी सरकार सबसे गरीबों में अंतिम व्यक्ति तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। गरीबों को सस्ता एवं मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में भारत के 10 करोड़ परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष चुने हुए अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। यह बातें चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को कही। मौका था, इदिंरा नगर स्थित रानी अहिल्याबाई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण का।  

आगे मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का अभी आगे और विस्तार किए जाने की संभावना है। वहीं, अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए मंत्री ने कहा कि अटल जी ने लखनऊ के विकास के लिए बहुत काम किया और उनकी प्रेरणा से ही हम चिकित्सा सुविधाओं को जन-जन तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मंत्री आशुतोष टंडन ने रानी अहिल्याबाई, परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, महात्मा गांधी के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्‍वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही चिकित्सालय में लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी में आयुष्मान भारत, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, एनसीडी के स्टाल भी लगाए गये थे। 

 

 5 एएनएम और 2 स्टाफ नर्स रहेंगी मौजूद 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंत्री जी की प्रेरणा से उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस चिकित्सालय का लोकार्पण किया जा रहा है। यह भवन डूडा द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस चिकित्सालय की एक विशेषता यह है कि यहां पर सायंकालीन ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस चिकित्सालय में एक महिला चिकित्सा अधिकारी, एक अंशकालिक पुरुष चिकित्सा अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक  लैब टेक्नीशियन, 5 एएनएम, 2 स्टाफ नर्स, 1 वार्ड बॉय, 1 वार्ड आया तथा एक स्वीपर कम चौकीदार की नियुक्ति की गई है। 

मिलेंगी ये सुविधाएं  चिकित्सालय में नियमित टीकाकरण परिवार नियोजन की सुविधाएं  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण

chat bot
आपका साथी