लखनऊ के शिया पीजी कालेज में एलएलबी की मेरिट सूची जारी, 23 अक्टूबर तक आनलाइन जमा करनी होगी फीस

लखनऊ के शिया पीजी कालेज ने शनिवार देर रात सत्र 2021-22 में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट https//www.shiapgcollege.ac.in पर इसे देख सकते हैं। निदेशक मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि काउंसिलिंग की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 02:03 PM (IST)
लखनऊ के शिया पीजी कालेज में एलएलबी की मेरिट सूची जारी, 23 अक्टूबर तक आनलाइन जमा करनी होगी फीस
शिया पीजी कालेज में जारी हुई एलएलबी की मेरिट लिस्‍ट।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। शिया पीजी कालेज ने शनिवार देर रात सत्र 2021-22 में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट https://www.shiapgcollege.ac.in पर इसे देख सकते हैं।प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन हो गया है, उन्हें 18 से 23 अक्टूबर तक अपना प्रवेश शुल्क कालेज के एडमिशन पोर्टल https://www.shiapgcollege.ac.in पर आनलाइन मोड या कालेज आकर काउंटर पर डेबिट व क्रेडिट कार्ड एवं कालेज परिसर में एचडीएफसी बैंक का चालान प्राप्त कर उसकी किसी भी शाखा में नकद जमा करना होगा। प्रवेश समिति के निदेशक मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि काउंसिलिंग की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ये है शुल्क

कोर्स शुल्क काउंसिलिंग शुल्क

एलएलबी ब्याएज (लखनऊ विश्वविद्यालय) : 4135, 200 रुपए एलएलबी ब्याएज(दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4634 -200 रुपए एलएलबी गर्ल्स (लखनऊ विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर : 4024 - 200 रुपए एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4524, 200 रुपए

ये है मेरिट

एलएलबी ब्याएज (लखनऊ विश्वविद्यालय) : 80 .8 से लेकर 58 .4 फीसद तक एलएलबी ब्याएज (दूसरे विश्वविद्यालय) : 86 .9 से लेकर 70 .6 फीसद तक एलएलबी गर्ल्स (लखनऊ विश्वविद्यालय) :76 .8 से लेकर 63 .8 फीसद तक एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) : 85 .1 से लेकर 65 .2 फीसद तक एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4524, 200 रुपए तक

समस्या के लिए यहां करें संपर्क: चयनित अभ्यर्थियों को फीस जमा करके अपनी सीट लॉक करनी होगी। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड परिसर में संबंधित काउंटर पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश संबंधी समस्या के संबंध में ई-मेल आइडी admissions@shiapgcollege.ac.in व हेल्पलाइन नंबर 7080372422, 9682845422, 8090578428 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दी विषय में पीएचडी प्रवेश के लिए सूची जारी: लखनऊ विश्वविद्यालय ने रेगुलर फुल टाइम हिन्दी विषय में पीएचडी प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में 17 अक्टूबर से सूची देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 17 से 20 अक्टूबर तक अपने लाग इन आईडी का प्रयोग करके अपनी फीस आनलाइन जमा करनी होगी। प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के सभी विषयों, जिनकी चयनित सूची जारी की जा चुकी है , उन्हें भी फीस जमा करने के लिए 20 अक्टूबर तक आखिरी मौका दिया गया है।

chat bot
आपका साथी