दुकान खाली करने का दबाव, सड़क पर बैठे व्यापारी

लखनऊ हजरतगंज स्थित एक दुकान खाली कराने के लिए दबाव बनाने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
दुकान खाली करने का दबाव, सड़क पर बैठे व्यापारी
दुकान खाली करने का दबाव, सड़क पर बैठे व्यापारी

लखनऊ : हजरतगंज स्थित एक दुकान खाली कराने के लिए दबाव बनाने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों का कहना है कि एक नेता के इशारे पर पुलिस शोरूम को खाली कराने के लिए दबाव बना रही है। व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों का शटर बंद कर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, हजरतगंज अध्यक्ष किशन चंद अंबानी समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया।

मामला शोरूम चलाने वाले व्यापारी राजीव कुमार से जुड़ा है। उनका कहना है कि जैसे ही दुकान के रिनोवेशन का काम शुरू किया जाता है, पुलिस आकर दबाव बनाने लगती है। जबरन दुकान खाली कराने की साजिश का आरोप लगाते हुए व्यापारी ने बताया कि वह 43 साल से किरायेदार हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में इस सिलसिले में सहायक वक्फ अधिकारी की ओर से एक नोटिस दिया गया था। जांच के बाद सितंबर माह में माना गया कि यह दुकान वक्फ संपत्ति के दायरे में नहीं आती। बावजूद इसके नेता के इशारे पर दुकान खुलने नहीं दी जा रही है। व्यापारी का कहना है रिनोवेशन का काम जब काम शुरू कराया गया तो पता चला कि दुकान की छत पहले से ही तोड़ी जा चुकी है। उसके एसी और इन्वर्टर समेत कई चीजें गायब हैं। इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसे लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा। इसके बाद हजरतगंज थाने में वार्ता हुई। बात न बनने पर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ महामंत्री समेत व्यापारी उक्त नेता के आवास पर पहुंचे और वार्ता की। विवाद के निस्तारण के लिए हफ्तेभर की मोहलत व्यापारियों ने दी है। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों का मामला न्यायालय में चल रहा है। पुलिस ऐसे मामलों में बिना न्यायालय के हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।

chat bot
आपका साथी