सुलतानपुर में बच्चा चोरी के शक में मानसिक मंदित महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

सुलतानपुर में बच्‍च चोरी के शक में मानसिक मंदित महिला को आधी रात को पीटा पति ने दर्ज कराया मुकदमा। लम्‍भुआ कोतवाली के रामपुर कुर्मियान गांव की घटना है। शाहपुर निवासी महिला की काफी समय से दिमागी हालत नहीं है ठीक।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:54 PM (IST)
सुलतानपुर में बच्चा चोरी के शक में मानसिक मंदित महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
सुलतानपुर जिलेे के लम्‍भुआ कोतवाली के शाहपुर हरिवंश की है मानसिक म‍ंदित महिला

लखनऊ, जेएनएन। सुलतानपुर जिले के लम्‍भुआ कोतवाली के रामपुर कुर्मियान गांव में भटक कर पहुंची मानसिक मं‍दित महिला को बच्चा चोरी के शक में हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका सिर भी फट गया। महिला को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। उसके पति की तहरीर पर गुरुवार देर रात एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की जल्‍द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। 

गोमती नदी के किनारे बसे शाहपुर हरिवंश निवासी राम भुवन निषाद की पत्नी मूला की बीते करीब पांच वर्षों से दिमागी हालत ठीक नहीं है। बुधवार की रात जब उसके घर के सभी सदस्य सोए हुए थे, तभी वह मूला चारपाई से उठकर करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर स्थित रामपुर कुर्मियान गांव स्थित दलित बस्ती पहुंच गई। देर रात गांव में अनजान महिला को देख किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी। थोडी ही देर में बडी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्र हो गए और बिना हकीकत जाने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में दिख रहा कि गांव की महिलाएं भी मूला की चप्पल से पिटाई कर रही हैं, जबकि मानसिक मं‍दित महिला जान बख्शने की गुहार के साथ पानी मांग रही है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों को उस पर तरस नहीं आया। काफी देर बाद मूला के परिवारजन इसकी जानकारी मिली तो वे वहीं पहुंचे। पीडित महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति राम भुवन निषाद की तहरीर पर राकेश व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच करने के साथ आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी