एमडी सख्त, बिजली बकाएदारों के कटवा रहे कनेक्शन

लखनऊ जेएनएन।ग्रामीणों से बिजली बिल वसूलने के लिए मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:35 AM (IST)
एमडी सख्त, बिजली बकाएदारों के कटवा रहे कनेक्शन
एमडी सख्त, बिजली बकाएदारों के कटवा रहे कनेक्शन

लखनऊ, जेएनएन।ग्रामीणों से बिजली बिल वसूलने के लिए मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को हाई लॉस फीडर बड़ागांव के गांव जलियामऊ, माधवपुर में लगाए गए कैंपों का निरीक्षण किया। इससे पहले यहां बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए थे। गुरुवार को 78 बकाएदारों के कनेक्शन और काटे गए, लेकिन कुछ ग्रामीण उपभोक्ता ऐसे भी थे, जिन्होंने कनेक्शन कटने के बाद फिर जोड़ लिया था। ऐसे आधा दर्जन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। एमडी ने ग्रामीणों से एक बार फिर बिजली जमा करने का आग्रह किया। इस पर कुछ ग्रामीणों ने कैंप पहुंचकर एक लाख एक हजार पांच सौ सैतालिस रुपये जमा किए।

एमडी के सामने पंद्रह उपभोक्ताओं ने पैसा जमा कर दिया। इससे इनके कनेक्शन तुरंत जोड़ दिए गए, वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि उनकी फसल तैयार है, इसे बाजार में बिकते ही बिजली बिल चुका देंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं ने एक सप्ताह का समय मांगा। अभियंताओं व कर्मियों ने आश्वस्त किया कि हाई लॉस फीडर का ग्राफ पंद्रह फीसद से कम लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी