Lucknow University: एमबीए 10 तो एलएलबी परीक्षाएं 15 मार्च से, यहां देंखें पूरा टाइम टेबल

Lucknow University एमबीए की परीक्षाएं 10 मार्च और एलएलबी तीन वर्षीय की परीक्षाएं 15 से 27 मार्च तक कराएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इन परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण करेगा। लव‍िव‍ि की वेबसाइट पर परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:14 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:14 AM (IST)
Lucknow University: एमबीए 10 तो एलएलबी परीक्षाएं 15 मार्च से, यहां देंखें पूरा टाइम टेबल
Lucknow University: विश्वविद्यालय प्रशासन इन परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण करेगा।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University Update: लखनऊ विश्वविद्यालय (लव‍िव‍ि) एमबीए की परीक्षाएं 10 मार्च और एलएलबी तीन वर्षीय (प्रथम सेमेस्टर) की परीक्षाएं 15 से 27 मार्च तक कराएगा। वहीं, बीबीए की परीक्षाएं 13 से 25 मार्च तक होंगी। शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन इन परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण करेगा। शाम तक इसकी सूची भी जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि छात्र वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं। शाम तक परीक्षा केंद्र भी इस पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

ये है परीक्षाओं की तिथियां

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (परीक्षा का समय 2 से 3.30 बजे)

15 मार्च : पेपर 1 17 मार्च : पेपर 2 19 मार्च : पेपर 3 21 मार्च : पेपर 4 23 मार्च : पेपर 5 25 मार्च : पेपर 6 27 मार्च : पेपर 7

एमबीए (एफएडंसी), एमबीएआइबी, एमबीए एचआर-आइआर, एमबीए मार्केटिंग प्रथम सेमेस्टर (बैक पेपर ओल्ड कोर्स) (परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे) 10 मार्च : क्वांटिटेटिव मैथेड्स इन बिजनेस 12 मार्च : बिजनेस इनवायरमेंट 13 मार्च : इसेंशियल आफ मैनेजमेंट 15 मार्च : मैनेजरल इकोनामिक्स 16 मार्च : कम्यूनिकेटिव इंग्लिश 17 मार्च : ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 19 मार्च : मार्केटिंग मैनेजमेंट 22 मार्च : फाइनेंशियल एकाउंटिंग  

बीटेक प्रथम सेमेस्टर

16 मार्च :  इंजीनियरिंग मैथमैटिक्स-1 18 मार्च : इंजीनियरिंग फिजिक्स-1 20 मार्च : बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ एलिमेंट्स आफ मकैनिकल इंजीनयरिंग 22 मार्च : बेसिक इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग केमेस्ट्री 24 मार्च : प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन /  कम्प्यूटर सिस्टम एंड प्रोग्रामिंग इन सी

बीसीए प्रथम सेमेस्टर (परीक्षा का समय सुबह 9 से 10 बजे) 16 मार्च : इसेंशियल ऑफ प्रोफेशनल कम्युनिकेशन 18 मार्च : प्रिंसिपल आफ मैनेजमेंट 20 मार्च : मैथमैटिक्स-1 22 मार्च  कम्प्यूटर फंडामेंटल्स एंड प्रोग्रामिंग इन सी 24 मार्च : फंडामेंटल्स आफ इन्वायरमेंटल साइंस

chat bot
आपका साथी