Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में एक दिन में मिले सर्वाधिक 4,473 पॉजिटिव केस

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 97362 पहुंच गई है जबकि अब तक 55393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 12:34 AM (IST)
Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में एक दिन में मिले सर्वाधिक 4,473 पॉजिटिव केस
Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में एक दिन में मिले सर्वाधिक 4,473 पॉजिटिव केस

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने के प्रतिदिन नए कीर्तिमान बन रहे हैं। सोमवार को फिर एक दिन में सर्वाधिक 4,473 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी मिलने का रिकॉर्ड बना है। इससे पहले 31 जुलाई को सर्वाधिक 4,453 मरीज मिले थे। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 97,362 पहुंच गई है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 2,036 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब तक 55,393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई और अभी तक 1,778 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव केस बढ़कर 40,191 हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में सोमवार को फिर 507 रोगी मिले। इस वक्त यहां सबसे ज्यादा 4,345 एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 89,629 नमूनों की जांच की गई हैं। प्रदेश में मार्च से जून तक कोरोना के 23,070 मरीज मिले थे, जबकि जुलाई में संक्रमण की रफ्तार चार गुना बढ़ गई और कुल मरीजों की संख्या 97,362 हो गई। बीते 24 घंटे में जिन 50 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के पांच, कानपुर के सात, वाराणसी में छह, प्रयागराज में दो, बरेली में दो, गोरखपुर में चार, झांसी में एक, मेरठ में चार, जौनपुर में एक, मुरादाबाद में दो, बाराबंकी में एक, गाजीपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, रानपुर में एक सहारनपुर में एक, बस्ती में एक, बहराइच में दो, फतेहपुर में दो, लखीमपुर खीरी में पांच और हमीरपुर में एक व्यक्ति शामिल है।

रामलला के एक अन्य अर्चक भी कोरोना पॉजिटिव : अयोध्या में सोमवार को रामलला के एक अन्य अर्चक प्रेमचंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गत 30 जुलाई को सहायक पुजारी प्रदीप दास के कारोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास पर भी भूमिपूजन अनुष्ठान में शामिल होने को लेकर संशय मंडराने लगा है। सहायक पुजारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्य अर्चक को क्वारंटाइन कर दिया गया था। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ चुकी है, पर रामलला के दरबार तक जाने के लिए उन्हेंं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

यूपी के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे में मिले संक्रमित : नए मिले 4473 मरीजों में लखनऊ में 507, कानपुर में 415, नोएडा में 79, गाजियाबाद में 88, वाराणसी में 194, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, गोरखपुर में 186, झांसी में 102, मेरठ में 53, जौनपुर में 66, मुरादाबाद में 90, बलिया में 108, आगरा में 38, अलीगढ़ में 97, बुलंदशहर में 21, देवरिया में 94, अयोध्या में 16, हापुड़ में 21, बाराबंकी में 35, गाजीपुर में 30, शाहजहांपुर में 93, रामपुर में 78, हरदोई में 49, सहारनपुर में 53, आजमगढ़ में 127, संतकबीरनगर में 54, चंदौली में 28, संभल में 24, बस्ती में 29, मथुरा में 34, कन्नौज में 31, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 15, उन्नाव में 64, कुशीनगर में 89, पीलीभीत में 52, महाराजगंज में 25, गोंडा में 63, सुल्तानपुर में 14, मीरजापुर में 29, इटावा में 46, फिरोजाबाद में 20, मैनपुरी में 23, बिजनौर में 19, अमरोहा में 92, रायबरेली में 34, बहराइच में 62, भदोही में 23, बागपत में दो, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 58, फतेहपुर में 50, मऊ में 22, लखीमपुर खीरी में 30, जालौन में 72, फर्रुखाबाद में 13, बदायूं में 70, प्रतापगढ़ में 53, अमेठी में नौ, शामली में 13, औरैय्या में 43, कासगंज में नौ, ललितपुर में 23, कौशांबी में 13, एटा में 12, हमीरपुर में आठ, कानपुर देहात में 31, बांदा में तीन, अंबेडकरनगर में 13, बलरामपुर में पांच, महोबा में सात, हाथरस में सात, चित्रकूट में आठ और श्रावस्ती में 10 नए रोगी मिले हैं।

उन्नाव के प्रभारी जिला जज समेत 36 और कोरोना पॉजिटिव : सोमवार को आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में उन्नाव के प्रभारी जिला जज, आसीवन में एक सिपाही और स्वास्थ्य कर्मियों समेत 36 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। संक्रमितों में 17 लोग सफीपुर के रहने वाले हैं। इनमें चार लोग एक ही परिवार के हैं। वहीं, शुक्लागंज में सीएचसी परिसर के तीन स्वास्थ्य कर्मियों समेत आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि कोर्ट के चार लोग संक्रमित मिले हैं जिनमें प्रभारी जिला जज भी शामिल हैं।

रामपुर में कोरोना से स्वास्थ्यकर्मी की मौत, 50 और पॉजिटिव मिले : रामपुर जिले में कोरोना से एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों समेत 50 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में 831 नेगेटिव हैं, जबकि 50 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सिविल लाइन्स थाने के एक दारोगा और दो सिपाही शामिल हैं। जिला अस्पताल कॉलोनी के नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके अलावा डीएम आवास, सीडीओ ऑफिस और पंचायत भवन के एक-एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं सीएमओ ऑफिस के एक कर्मचारी की कोरोना से टीएमयू मुरादाबाद में मौत हो गई है। 31 जुलाई को तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वजन उन्हें टीएमयू मुरादाबाद ले गए। सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

 यह भी देखें: एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस में इंडिया ने अमेरिका-ब्राजील को पीछे छोड़ा

chat bot
आपका साथी