लखनऊ में 28 को होने वाला मैच अब 14 दिसंबर को

28 नवंबर को लखनऊ में यूपी व राजस्थान के बीच होने वाला मैच अब कानपुर में खेला जाएगा। 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की टीम झारखंड से व 22 दिसंबर को त्रिपुरा से भिड़ेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:48 AM (IST)
लखनऊ में 28 को होने वाला मैच अब 14 दिसंबर को
लखनऊ में 28 को होने वाला मैच अब 14 दिसंबर को

लखनऊ, जेएनएन। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में यूपी और राजस्थान के बीच 28 नवंबर को होने वाला रणजी ट्रॉफी मैच अब कानपुर के ग्रीन पार्क में खेल जाएगा। इसकी जगह कानपुर में 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश व झारखंड के बीच होने वाले मैच का आयोजन अब राजधानी में होगा। इसके अलावा यहां 22 दिसंबर को भी यूपी की टीम त्रिपुरा से भिड़ेगी। 

हालांकि जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी का कार्यक्रम जारी किया था, तो 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मैच की मेजबानी लखनऊ के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम को मिली थी, लेकिन अब यूपीसीए के अनुरोध और खिलाडिय़ों की उपलब्धता के आधार पर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस तरह से अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में 2018-19 रणजी सत्र का पहला मैच 14 दिसंबर को यूपी और झारखंड के बीच खेला जाएगा। वहीं 22 दिसंबर को यूपी की टीम त्रिपुरा से आमने-सामने होंगी। 

पिछले सत्र में लखनऊ में छा गए थे अक्शदीप नाथ

2017-18 रणजी सत्र में भी लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम) को दो मैचों की मेजबानी मिली थी। दोनों मैचों में उत्तर प्रदेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में रेलवे ने 21 रन से और दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने 31 रनों से मेजबान टीम को हराया था। हालांकि इन दोनों मैचों में लखनऊ के अक्शदीप नाथ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। रेलवे के खिलाफ पहले मैच में 75 और महाराष्ट्र के खिलाफ 79 रनों का योगदान दिया था।

2018-19 सत्र में यूपी टीम, खासकर कप्तान अक्शदीप नाथ जबर्दस्त फार्म में हैं। उत्तर प्रदेश ने कानपुर में हुए पहले मैच में गोवा को करारी शिकस्त देकर शानदार आगाज किया है। इस सत्र में यूपी की कमान संभाल रहे लखनऊ के अक्शदीप नाथ दोहरा शतक लगाने से तो चूक गए, लेकिन शानदार 195 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यही नहीं 12 नवंबर से ओडिशा के खिलाफ शुरू हुए दूसरे मैच में भी शानदार नाबाद शतक जड़कर कप्तान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उधर, लखनऊ का एक और स्टार खिलाड़ी जीशान अंसारी यूपी टीम में शामिल है। राजधानी में होने वाले दोनों मैचों में ऑफ स्पिनर जीशान को अक्शदीप अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी