COVID-19 Effect in Lucknow: लखनऊ में टलने लगी शादियां, 30 तक टेंट कारोबारी नहीं करेंगे काम

कोरोना चेन तोड़ने को लेकर आदर्श टेंट लाइट कैटर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने 20 से 30 अप्रैल तक काम पूरी तरह बंद रखने का एलान किया है। इस दौरान संगठन से जुड़े कोई भी व्यापारी टेंट कैटर्स लाइट फ्लावर डीजे लान बैंक्वेट हाल आदि में काम नहीं करेंगे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:40 PM (IST)
COVID-19 Effect in Lucknow: लखनऊ में टलने लगी शादियां, 30 तक टेंट कारोबारी नहीं करेंगे काम
टेंट वालों का लोगों को शादियों को लेकर नई तारीख लेने की सलाह।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना चेन तोड़ने को लेकर आदर्श टेंट लाइट कैटर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने 20 से 30 अप्रैल तक काम पूरी तरह बंद रखने का एलान किया है। इस दौरान संगठन से जुड़े कोई भी व्यापारी, टेंट, कैटर्स, लाइट, फ्लावर, डीजे लान बैंक्वेट हाल आदि में काम नहीं करेंगे जिनकी बुकिंग है वह परिस्थितियों को देखते हुए तारीख आगे बढ़वा लें उन कस्टमर का जमा पैसा हो या फिर एडवांस आगे की तारीखों में अपना एडवांस समायोजित करा लें। सभी लान और बैंक्वेट हाल के मालिकों से भी संगठन ने अनुरोध किया है कि सभी पार्टियों का पैसा आगे की तारीख में समायोजित कर लें। इससे ग्राहक को दिक्कत नहीं होगी।

सरकारी संस्थाओं से जुडे़ गेस्ट हाउस भी लें इस पर निर्णय

संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार ने अनुरोध किया है कि सरकारी संस्थाओं से जुडे़ गेस्ट हाउस भी राहत दें।मिली जानकारी के अनुसार कन्वेंशन सेंटर, ए- ब्लॉक की 25 अप्रैल की बुकिंग थी लेकिन कन्वेंशन सेंटर ने आगे की तारीख देने से इंकार किया है। पेसे का समायोजन भी अगली तारीख में करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में कन्वेंशन सेंटर हों या फिर सरकारी गेस्ट मसलन एलडीए, आवास विकास, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम आदि संस्थाएं कंज्यूमर की बुकिंग अगली तारीख में कर उनके पैसे का समायोजन करें। वचुअर्ल बैठक में संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार, महामंत्री ऋत्विक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कीर्ति चौधरी, उपाध्यक्ष उदय मेहरोत्रा, अरिहंत राय जैन, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र वर्मा एवं महेश कुमार ने वार्ता कर यह निर्णय लिया है।

मोबाइल, लैपटाॅप, सर्राफा, दवा समेत कई प्रमुख बाजार रहे बंदहजरतगंज, जनपथ, स्टेशनरी, पांडेयगंज, यहियागंज, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रानिक बाजार, मोबाइल बाजार श्रीराम टावर, नाजा मार्केट, चौक एवं लखनऊ सर्राफा, कॉस्मेटिक आदि कई बाजार व्यापारियों ने पूर्व घोषणा के तहत बंद रखे।

chat bot
आपका साथी