प्रयागघाट और प्रतापगढ़ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 21 से पटरी पर, कोरोना के कारण चल रही थीं निरस्त

रेलवे कोरोना के कारण निरस्त चल रहीं लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी और प्रतापगढ़ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को 21 जून से बहाल करेगा। इन ट्रेनों के संचालन से रायबरेली और प्रयागराज के साथ कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी दोबारा शुरू करेगा।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:04 PM (IST)
प्रयागघाट और प्रतापगढ़ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 21 से पटरी पर, कोरोना के कारण चल रही थीं निरस्त
रेलवे प्रशासन जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी दोबारा शुरू करेगा।

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे कोरोना के कारण निरस्त चल रहीं लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी और प्रतापगढ़ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को 21 जून से बहाल करेगा। इन ट्रेनों के संचालन से रायबरेली और प्रयागराज के साथ कानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही, रेलवे प्रशासन जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी दोबारा शुरू करेगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ट्रेन 04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 21 जून से शुरू हो जाएगा। वहीं, दूसरी ओर ट्रेन 04209 प्रयागघाट-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल 22 जून से दौड़ेगी। ट्रेन नंबर 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ इंटरसिटी स्पेशल 21 जून से संचालित की जाएगी। वापसी में ट्रेन 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 22 जून से संचालित की जाएगी। ट्रेन 02595 गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। अब 02596 आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल 18 से संचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 02180/02179 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी को रेलवे 21 जून से शुरू करेगा। दक्षिण भारत की महत्वपूर्ण ट्रेन 06093 चेन्नई लखनऊ जंक्शन स्पेशल को तीन जुलाई से छह नवंबर तक का विस्तार दिया गया है, जबकि ट्रेन 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल को पांच जुलाई से आठ नवंबर तक विस्तार मिल गया है। अब यात्री अपना चार महीने पहले का एडवांस रिजर्वेशन इस ट्रेन में करवा सकेंगे। ट्रेन 02549 कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल एक जुलाई से चलेगी।

वहीं, ट्रेन 02550 आनंद विहार कामाख्या स्पेशल तीन जून से संचालित होगी। ट्रेन 08103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस स्पेशल 21 से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अपने आरंभिक स्टेशन टाटानगर से चलेगी। इसी तरह ट्रेन 08104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग स्पेशल 23 से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को अपने आरंभिक स्टेशन अमृतसर से चलेगी।

chat bot
आपका साथी