Indian Railway : 31 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें 30 तक निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

पटरी मरम्मत के नाम पर शाहजहांपुर मेमू सहित महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 02:46 PM (IST)
Indian Railway : 31 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें 30 तक निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
Indian Railway : 31 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें 30 तक निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

लखनऊ, जेएनएन। आम रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे ने एक बार फिर लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू सहित 31 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। यह ट्रेनें फिलहाल 30 मई तक निरस्त रहेंगी। 

दरअसल, पटरियों की मरम्मत के नाम पर रेलवे ने लखनऊ से चलने वाली करीब 36 पैसेंजर ट्रेनों को पिछले कई महीनों से निरस्त कर रखा है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ रेल मंडल में पटरियों पर पहले से ही बहुत दबाव है। पटरियों का इस्तेमाल कई रेलखंडों पर 125 से 130 प्रतिशत तक हो रहा है। मतलब, जिस रेलखंड पर 24 घंटे में 100 ट्रेनें गुजरनी चाहिए, उन पर 125 से 130 ट्रेनें चल रही हैं। इस कारण एक्सप्रेस ट्रेनों और मालगाडिय़ों को बीच में रोकना पड़ रहा है।

ऐसे में रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के नाम पर पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को ही निरस्त कर रखा है। सबसे अधिक दिक्कत शाहजहांपुर जाने वाली एकमात्र मेमू ट्रेन के यात्रियों को हो रही है। जबकि, लखनऊ से कानपुर के बीच भी कई मेमू सेवाएं बंद होने के कारण ट्रेनों में भीड़ हो रही है। 

ये ट्रेनें हुईं निरस्त

74201/02 प्रतापगढ़ डीएमयू 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू 64212 कानपुर-लखनऊ मेमू 64205 लखनऊ-कानपुर मेमू 64210 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 54293/94 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर 64274 लखनऊ-जंक्शन बाराबंकी मेमू 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू 54255/56 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 64213 लखनऊ-जंक्शन कानपुर मेमू 64254 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू 54251/52 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर 54232/33 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर 54282/83 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर  54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर  64208 कानपुर-लखनऊ मेमू 64209 लखनऊ-कानपुर मेमू  64235 बाराबंकी-कानपुर मेमू 64236 कानपुर-बाराबंकी मेमू 64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी