सीतापुर में बदमाश ने गृह स्वामी के बेटे पर झोंका फायर, ट्रामा सेंटर रेफर; फरार आरोपितों की तलाश

सीतापुर रामकोट के अल्लीपुर अली रजा गांव का मामला। बदमाशों के हमले में युवक को लगी गोली ट्रामा सेंटर रेफर। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें बनाई गई हैं और वह संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:10 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:10 AM (IST)
सीतापुर में बदमाश ने गृह स्वामी के बेटे पर झोंका फायर, ट्रामा सेंटर रेफर; फरार आरोपितों की तलाश
सीतापुर रामकोट के अल्लीपुर अली रजा गांव का मामला। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

सीतापुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के सीतापुर गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों ने रामकोट के अल्लीपुर अली रजा गांव निवासी निर्मल सिंह के घर को निशाना बनाया। पड़ोस अजय यादव के घर का ताला तोड़ दिया। इसी बीच घरवाले जाग गए। देखा, कुछ बदमाश घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर परिवार वालों ने शोर मचाया। बदमाश निर्मल सिंह के घर के पीछे खरफूस की झोपड़ी में जाकर शांति से छिप गए। 

उधर, गांव वाले बदमाशों की तलाश कर रहे थे। इसी बीच निर्मल सिंह का बेटा अजीत यादव अपने घर के पीछे लघुशंका के लिए गया था। झोपड़ी में कुछ लोगों की आवाज सुनकर वह वही पहुंच गया। बदमाशों ने देखते ही उस पर सामने से फायर झोंक दिया। गोली अजीत को सीने के बगल में नीचे लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वही मौके पर गिर पड़ा। मौका पाकर बदमाश तो भाग गए लेकिन, शोरगुल सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए थे। उधर, वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। 

थानाध्यक्ष रामकोट संजीत सोनकर कटीली चौकी प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल अजीत यादव को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद भी डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अजीत यादव को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष रामकोट संजीत कुमार ने बताया, घायल अजीत यादव की हालत में अभी सुधार नहीं है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। एक्स-रे हो गया है।

बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस: रामकोट थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें बनाई गई हैं और वह संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। उम्मीद है की आज से कल तक पूरे मामले का राजफाश हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी