गोंडा में सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन- मौके पर पुलिस तैनात

गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली के कुम्हरौरा गांव का मामला। साइकिल चोरी का आरोप लगाकर 25 वर्षीय युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा मौत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:03 PM (IST)
गोंडा में सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन- मौके पर पुलिस तैनात
गोंडा में सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन- मौके पर पुलिस तैनात

गोंडा, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के गोंडा में सरेआम बुधवार को एक युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपित बाजार के पास युवक का शव छोड़कर भाग निकले। घटना के विरोध में एकत्र ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में लगी रही। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। 

साइकिल चोरी का आरोप लगाकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मौत 

मामला कर्नलगंज कोतवाली के कुम्हरौरा गांव का है। यहां के निवासी राम बाबू (25) चकरौत चौराहे पर सब्जी खरीदने आया था। शाम को करीब साढ़े सात बजे कुछ लोगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाकर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करते हुए उसे पहलीपुरवा गांव की ओर ले गए। वहां से रामबाबू किसी तरह बचकर भागने लगा। इस पर उसे चकरौत चौराहे के पास उन लोगों ने दोबारा घेर कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। युवक की मौत की खबर जब उसके गांव पहुंची तो

स्थानीय लोग एकत्र हो गए। उन लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीणों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है।

chat bot
आपका साथी