Major Accident in Raebareli: श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत; 40 से ज्‍यादा घायल

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर खालसा गांव के समीप श्रद्धालुओं से खचाखच भरी दो ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमे दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गये।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 02:31 PM (IST)
Major Accident in Raebareli: श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत; 40 से ज्‍यादा घायल
रायबरेली में ओवरटेक करने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी।

रायबरेली, संवादसूत्र। सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर खालसा गांव के समीप श्रद्धालुओं से खचाखच भरी दो ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमे दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गये। इस बड़ी दुर्घटना के बाद देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बचाव कार्य मे जुट गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सलोन सीएचसी पहुँचाया। वही आठ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी श्रद्धालु प्रतापगढ़ जिले के घुश्मेश्वर नाथ धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे।

सोमवार को ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जरीफाबाद व हटवा के 50 से अधिक श्रद्धालु दो ट्रैक्टर ट्राली से थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम जल चढ़ाने जा रहे थे।सुबह लगभग दस बजे समसपुर खालसा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रालियों के ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्राली के पलटते ही कोहराम मच गया। बच्चों व महिलाओं की चीख पुकार सुनकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और बचाव कार्य मे जुट गये।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सलोन सीएचसी में भर्ती कराया।

घटना स्थल पर हटवा गांव थाना ऊंचाहार निवासी दस वर्षीय सतीश पुत्र शम्भू की मौत हो गयी। वही अपने गांव समसपुर खालसा से अमरूद के बाग की रखवाली करने जा रहे वृद्ध मो. शमीम की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से सलोन सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी।घायलों में जरीफाबाद व हटवा के कमलेश कुमार, सुरसता देवी, शांति देवी, सरिता, संजय, नीतू, अनुसुइया, राज, अभिषेक, भारत लाल, सुरेंद्र, गुंजा, संजय, कोमल, प्रतिज्ञा, आकाश, वंदना, सोनू, शीला, मनीषा, शिवांशी, अंकुर, इंद्राणी, बिटान, मंजू, निखिल, हेमा, अनुसुइया आदि का सीएचसी में इलाज चल रहा है।वहीं नीतू, संजय, सचिन, सुरसता, मंजू, गुंजा, इंद्राणी व शम्भू की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी