अयोध्या : परमहंस दास तपस्वी छावनी से निष्कासित, महंत नृत्यगोपाल दास पर की थी अभद्र टिप्पणी
अयोध्या, जेएनएन। अयोध्या राम जन्म भूमि न्यास के शीर्ष महंत नृत्यगोपालदास पर अभद्र टिप्पणी के बाद परमहंसदास को तपस्वी छावनी से निष्कासित कर दिया गया है। महंत सर्वेश्वर दास ने कहा कि अगर उनके आचरण में सुधार आएगा तो उन्हें वापस ले लिया जाएगा।
बता दें कि गुरवार को महंत परमहंसदास का महंत नृत्य गोपाल दास पर अभद्र टिप्पणी करतेह हुए ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास के समर्थकों ने जमकर बवाल किया और उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज हुई थी। वहीं हंगामे के बीच पुलिस ने उन्हें अज्ञात स्थान पर छोड़ दिया था। इसके बाद महंत ने महंत नृत्य गोपाल दास से अपनी जान को खतरा भी बताया था।
वहीं शनिवार को तपस्वी छावनी के महंत और परमहंस दास के गुरु महंत सर्वेश्वर दास ने उन्हें छावनी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि महंत परमहंस दास का आचरण ठीक नहीं है। पूज्य संत महंतों पर अशोभनीय टिप्पणी करना संतों का आचरण नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आचारण में सुधार आ जाएगा तो उन्हें वापस ले लेगें।