Lucknow Weather Update: सावन के पहले दिन बरसे मेघा, तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Lucknow Weather Update प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Lucknow Weather Update: सावन के पहले दिन बरसे मेघा, तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
Lucknow Weather Update: सावन के पहले दिन बरसे मेघा, तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

लखनऊ, जेएनएन।Lucknow Weather Update: प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन मौसम ऐस। ही रहने की उम्मीद है।

दरअसल, प्रदेश से होकर मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सरकुलेशन भी बना हुआ है। जिसके चलते आसमान पर बादलों का डेरा है और बारिश का दौर जारी है। सावन का पहला सोमवार है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि सावन की शुरुआत बारिश के साथ होगी। 

राजधानी लखनऊ में बीते दिनों बारिश कुछ कम हुई थी, लेकिन लगता है कि अब यह कमी पूरी हो जाएगी । बारिश के चलते मौसम भी सुहावना हो गया है। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का यह दौर जारी है जिसके अगले तीन-चार दिन जारी रहने की उम्मीद है। जून के महीने में लखनऊ में लगभग 15 फीसद बारिश कम रिकॉर्ड की गई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में अच्छी बारिश होगी।

chat bot
आपका साथी