लखनऊ विकास प्राधिकरण की 'राहगीरी' से आज फिर जागेगा शहर

बच्चों के लिए चित्रकला, साइकिलिंग और अन्य मनोरंजक खेलों को आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 06:30 AM (IST)
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 'राहगीरी' से आज फिर जागेगा शहर
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 'राहगीरी' से आज फिर जागेगा शहर
लखनऊ, जेएनएन । प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को  एलडीए के 'राहगीरी' की तीसरी कड़ी में एलडीए स्कूली बच्चों को शामिल करेगा। रविवार को शहर राहगीरी के इसी आयोजन के साथ जागेगा, जिसमें अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नौ दिसंबर को गोमती नगर में प्रतीक स्थल के सामने, गोमती नगर में सुबह 06:30 बजे से 09:30 तक होने वाले कार्यक्रम में अधिक स्कूली बच्चों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों के लिए चित्रकला, साइकिलिंग और अन्य मनोरंजक खेलों को आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बच्चों से साइकिलिंग के लिए हेलमेट साथ में लाने का अनुरोध किया गया है।

उप निदेशक (उद्यान) एसपी सिसौदिया ने बताया कि 'राहगीरी' में युवाओं को ट्रैफिक नियमों के पालन के संबंध में परिवहन विभाग जानकारी देगा। उन्होंने आगे बताया कि राहगीरी को और अधिक मनोरंजन बनाने के उद्देश्य से बॉक्स क्रिकेट, स्केटिंग, बोर्ड गेम, एरोबिक्स, योगाभ्यास और जुम्बा भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी