Lucknow University Update: माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम

Lucknow University Update फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर बैक पेपर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी। जनवरी में होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं। कोरोना संक्रमण के चलते वार्षिक परीक्षाएं देर से हुई। इसके चलते बैक पेपर परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाना पड़ा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:08 AM (IST)
Lucknow University Update: माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम
Lucknow University Update: फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर, बैक पेपर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी।

लखनऊ, जेएनएन। शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को कराए जाने का निर्णय लिया है। बैक पेपर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी।

दरअसल, स्नातक (बीए,बीएससी, बीकॉम) समेत अन्य वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाएं हर वर्ष अगस्त सितंबर में होती रही हैं। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वार्षिक परीक्षाएं देर से हुई। इसके चलते बैक पेपर परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बैक पेपर परीक्षाओं के लिए फार्म भरवाया जा रहा है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर निर्धारित है। इसके बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बैक पेपर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

जनवरी के अंत में होगी सेमेस्टर परीक्षाएं

बैक पेपर परीक्षाओं के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है।

क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक ? 

प्रोफेसर आनंद मुरारी सक्सेना के मुताबिक, स्नातक के वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छात्र-छात्राएं 10 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म अनिवार्य रूप से भर दें। वही स्नातक के विषम सेमेस्टर का कोर्स भी लगभग पूरा हो चुका है। कोर्स कंपलीशन को लेकर विभागों से वास्तविक स्थिति मांगी गई है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनवरी के अंत में विषम सदस्य की परीक्षाएं शुरू कर दी जाए।

chat bot
आपका साथी