Lucknow University UG Semester Exam: यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड

Lucknow University UG Semester Exam 28 जनवरी से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं। वेबसाइड के जरिए एडमिट कार्ड के विकल्प में जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं एमसीक्यू पैटर्न पर आधारित होंगी। एलएलएम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:30 PM (IST)
Lucknow University UG Semester Exam: यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
Lucknow University UG Semester Exam: 28 जनवरी से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं। एलएलएम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University UG Semester Exam: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 28 जनवरी से शुरू होने वाली स्नातक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र शनिवार को देर रात जारी कर दिए। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://exam.luonline.in/ के जरिए एडमिट कार्ड के विकल्प में जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि यूजी तीसरे और पांचवे सेमेस्टर परीक्षाओं में परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों के करीब एक लाख 40 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुछ छात्र परीक्षा फार्म भरने से चूक गए थे, उनके लिए 25 जनवरी तक आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद ही फाइनल संख्या का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र फाइनल करने के साथ ही अब प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं एमसीक्यू पैटर्न पर आधारित होंगी।

एमसीक्यू आधारित होंगी एलएलबी की परीक्षाएं: एलएलबी के छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षाओं के पैटर्न को लेकर कुछ समस्याएं आ रही हैं। कई छात्रों ने विश्वविद्यालय के ट्वीटर के माध्यम से पूछा है कि एलएलबी की परीक्षाओं का पैटर्न क्या होगा। इस पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षाएं मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीएक्यू) पैटर्न पर ही होंगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow University Semester Exam: बीबीए-बीसीए और बीकॉम आनर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्र तय, इस लिंक पर पूरी डिटेल

एलएलएम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से : लविवि ने एलएलएम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया। परीक्षाएं 29 जनवरी और एक फरवरी को होंगी। कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया गया है। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। परीक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र भी रविवार को जारी कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी