Lucknow University: यूजी काउंसलिंग के लिए 25 तक अपग्रेड और 29 तक करें चॉइस लॉक, यहां देखें Schedule

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी काउंसलिंग की स्नातक स्तर के तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को अपग्रेड विकल्प चुनने का मौका 25 अक्टूबर तक है। 25 तक अपग्रेड और 29 तक च्वाइस लॉक करने का मौका।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:14 PM (IST)
Lucknow University: यूजी काउंसलिंग के लिए 25 तक अपग्रेड और 29 तक करें चॉइस लॉक, यहां देखें Schedule
लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी काउंसलिंग की स्नातक स्तर के तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को अपग्रेड विकल्प चुनने का मौका 25 अक्टूबर तक है। विवि के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक च्वाइस भरना करना होगा। दो नवंबर तक विद्यार्थियों को कॉलेजों में सीट कंफर्मेशन की फीस जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि अब तक दाखिले की प्रक्रिया, दो चरण में हो चुकी हैं, अब तीसरे चरण की जारी है।

काउंसलिंग के तीसरे चरण में तीन कैटेगिरी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। पहले वे जो पहले चरण में किसी वजह से शामिल नही हो सके हैं। दूसरे वे जिन्हें दूसरे चरण में सीट अलॉट नहीं हुई है। तीसरे वे जिन्हें सीट अलॉट हुई है, उन्हें केवल अपग्रेड करना है। उन्होंने बताया वे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं, उन्हें पोर्टल पर अपने बैंक की डिटेल व अन्य जानकारी देनी है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था और उन्हें सीट नहीं मिली उन्हें केवल काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना है। अभ्यर्थी जिन्हें सीट अलॉट हुई हैं उन्हें केवल अपग्रेड के लिए यस व नो करना है। बॉक्स 30 अक्टूबर तक होगा सीट अलॉटमेंट उन्होंने बताया कि 25 तक अपग्रेड की प्रक्रिया चलेगी। 26 तक अभ्यर्थियों को कॉलेज आलॅटम हो जाएगा। 26 को वे विद्यार्थी जो पहले से पंजीकृत हैं उन्हें च्वाइस फिल करनी होगी। पंजीकृत विद्यार्थी को किसी तरह की फीस नहीं भरनी है। नए अभ्यर्थी को काउंसलिंग फीस 200 व च्वाइस फिलिंग फीस 1000 रुपये कुल 1200 रुपये देने हैं। पंजीकरण व च्वाइस फिलिंग 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगी। 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होगी। पुराने अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच विद्यार्थियों को सीट अलॉट होगी। उन्हें बची हुई फीस जमा कर कॉलेज में सीट कंफर्म करना है।

chat bot
आपका साथी