Lucknow University : दस तक भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म, नए सत्र से होगी बीफार्मा-डीफार्मा की भी पढ़ाई

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर एवं पीजी पाठ्यक्रमों के नियमित बैक पेपर व इक्जेम्टेड सेमेस्टर परीक्षाओं (मई-जून 2021) के फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। छात्र-छात्राएं वेबसाइट https//exam.luonline.in/ पर 10 जुलाई तक फार्म भर सकते हैं। वहीं नए सत्र से इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की शुरुआत होगी।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:17 PM (IST)
Lucknow University : दस तक भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म, नए सत्र से होगी बीफार्मा-डीफार्मा की भी पढ़ाई
छात्र-छात्राएं वेबसाइट https://exam.luonline.in/ पर 10 जुलाई तक फार्म भर सकते हैं।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर एवं पीजी पाठ्यक्रमों के नियमित, बैक पेपर व इक्जेम्टेड सेमेस्टर परीक्षाओं (मई-जून 2021) के फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। छात्र-छात्राएं वेबसाइट https://exam.luonline.in/ पर 10 जुलाई तक फार्म भर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि स्नातक सम सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकाम (द्वितीय, चतुर्थ, छठे सेमेस्टर), पीजी, प्रबंधकीय पीजी, पीजी डिप्लोमा, प्रबंधकीय यूजी, विधि (त्रिवर्षीय, आनर्स), डिप्लोमा, बीकाम आनर्स, बीसीए, एमसीए, बीएससी एवं एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड एमएड, बीपीएड, एमपीएड, ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित, बैक पेपर व इक्जेम्टेड परीक्षा सेमेस्टर (मई-जून 2021) के छात्र फार्म भर सकते हैं।

इम्प्रूवमेंट के लिए अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को मौकाः विश्वविद्यालय ने इम्प्रूवमेंट की परीक्षा के लिए केवल अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षाफार्म भरने का मौका दिया है। जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रोन्नत किया जाना है, उनके छात्रों को इम्प्रूवमेंट परीक्षा फार्म नहीं भरना है। ऐसे छात्रों को कोविड-19 की परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

13 जुलाई तक जमा होंगे फार्म: संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों को आनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्म लॉगिन के माध्यम से 13 जुलाई तक अग्रसारित करते हुए सूची अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग में उपलब्ध करानी होगी। वहीं, कालेजों को भी 13 जुलाई तक फार्म जमा करने का मौका दिया गया है।

नए सत्र से होगी बीफार्मा, डीफार्मा की पढ़ाई: लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र 2021-22 से इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की शुरुआत हो जाएगी। इसके तहत सेल्फ फाइनेंस मोड पर फार्मेसी (बीफार्मा) और डीफार्मा की पढ़ाई होगी। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की ओर से कोर्स चलाने की मंजूरी मिलने के बाद अब विश्वविद्यालय जल्द ही इनमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा। इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के यूपी स्टेट ब्रांच के सचिव आरए गुप्ता ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय को पत्र भेजकर बधाई दी है। इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि 100 सीटों के साथ फार्मेसी (बीफार्मा) में स्नातक और 60 सीटें डिप्लोमा (डीफार्मा) के लिए तय हुई हैं। बीफार्मा चार साल (आठ सेमेस्टर) का होगा। इसकी फीस 60 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर होगी। जबकि डीफार्मा दो साल का वार्षिक कोर्स होगा। इसकी सालाना फीस 80 हजार रुपये तय की गई है।

लविवि करेगा डीफार्मा के दाखिले: बीफार्मा के दाखिले डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की काउंसलिंग से होंगे। जबकि डीफार्मा के प्रवेश लखनऊ विश्वविद्यालय स्वयं करेगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। निदेशक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि डीफार्मा में प्रवेश के लिए इंटर में फिजिक्स, केमेस्ट्री विषय होना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी