LU Semester Exam: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्रों की जारी की लिस्ट, यहां देखें डिटेल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए बीएससी बीएचएससी और बीकाम छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए मंगलवार को केंद्रों की सूची जारी कर दी। दो अगस्त से होने वाली यह परीक्षाएं 48 केंद्रों पर होंगी। केंद्र आवंटन की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट https//www.lkouniv.ac.in/ पर अपलोड कर दी गई है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:23 PM (IST)
LU Semester Exam: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्रों की जारी की लिस्ट, यहां देखें डिटेल
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीएचएससी और बीकाम छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए मंगलवार को केंद्रों की सूची जारी कर दी। दो अगस्त से होने वाली यह परीक्षाएं 48 केंद्रों पर होंगी। केंद्र आवंटन की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। 

ये बने परीक्षा केंद्रः लखनऊ विश्वविद्यालय, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज, बीएसएनवी पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कालेज, जेएनपीजी कालेज, लखनऊ क्रिश्चयन कालेज, विद्यांत हिन्दू डिग्री कालेज, कालीचरण डिग्री कालेज, सरदार भगत सिंह कालेज आफ एजुकेशन, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कालेज, खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज, कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कालेज, मुमताज डिग्री कालेज, शिया डिग्री कालेज, महाराजा बिजली पासी गर्वमेंट कालेज, महिला महाविद्यालय, सीबी गुप्ता एग्रीकल्चर डिग्री कालेज, आइटी गर्ल्स डिग्री कालेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स डिग्री कालेज, नवयुग कन्या डिग्री कालेज, नेताजी एससी बोस गर्ल्स डिग्री कालेज।

शशि भूषण गर्ल्स डिग्री कालेज, महेश प्रसाद डिग्री कालेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, बोरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस, कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कालेज, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज, चरक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन, लखनऊ डिग्री कालेज, रजत पीजी कालेज, रामा डिग्री कालेज, श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, अमीरूद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज, एसकेडी एकेडमी रायबरेली रोड, इरम गर्ल्स डिग्री कालेज, ग्यानोदय डिग्री कालेज, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, बासुदेव डिग्री कालेज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज, डीएसएन महिला महाविद्यालय, आरएएस गर्ल्स डिग्री कालेज।

chat bot
आपका साथी