Lucknow University: एलएलएम, एमबीए, बीपीएड पाठ्यक्रम में हुआ सीट आवंटन, 26 अक्टूबर तक जमा करनी होगी फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय ने आखिरकार 45 दिन बाद एलएलएम एमबीए/ एमटीटीएम (मास्टर आफ टूरिज्म एंड ट्रवल मैनेजमेंट) और बीपीएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी रविवार को सुबह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसे देख सके।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:46 PM (IST)
Lucknow University: एलएलएम, एमबीए, बीपीएड पाठ्यक्रम में हुआ सीट आवंटन, 26 अक्टूबर तक जमा करनी होगी फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय में कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आखिरकार 45 दिन बाद एलएलएम, एमबीए/ एमटीटीएम (मास्टर आफ टूरिज्म एंड ट्रवल मैनेजमेंट) और बीपीएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी रविवार को सुबह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसे देख सके। विश्वविद्यालय ने शाम को सीट आवंटन भी करते हुए 26 अक्टूबर तक लाग इन के माध्यम से फीस जमा करने का मौका है।

दरअसल, 45 दिन से एलएमएम, एमबीए-एमटीटीएम सहित अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं हुए थे। जिसकी वजह से इन कोर्सों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान थे। शनिवार रात को विश्वविद्यालय प्रशासन ने नतीजे जारी करने का दावा किया। लेकिन देर रात तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर इसकी कोई मेरिट सूची नहीं अपलोड हो पाई थी। रविवार को सुबह अभ्यर्थियों को नतीजे उपलब्ध हो सके। जारी मेरिट के अनुसार एलएलएम में प्रथम मोहन शर्मा, एमबीए/एमटीटीएम पाठ्यक्रम में वृंदा मिश्रा और बीपीएड में संजीव कुमार को पहली रैंक मिली है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एलएलएम की ओवरआल मेरिट सूची जारी की गई है। एलएलएम, एमबीए और बीपीएड में मेरिट के आधार पर सीट आवंटन अभ्यर्थियों के लाग इन पर उपलब्ध करा दिया है। दो दिन बढ़ाई फीस जमा करने की तिथिपीजी के जिन विषयों में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी हो चुकी है। उनमें उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन कर दिया गया है। आवंटन की सूचना अभ्यर्थियों के लाग इन पर उपलब्ध है। ऐसे सभी विषय जिनकी कट आफ जारी कर दी गयी है, उनमें अभी तक अभ्यर्थियों को फीस जमा करने की अंतिम 24 अक्टूबर थी, जिसे 26 अक्टूबर तक दिया गया है।

स्नातक प्रवेश : पांच विषयों में खाली सीटों पर दूसरी काउंसिलिंग आज से: लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक के पांच विषयों में खाली सीटों पर 25 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से आनलाइन दूसरी काउंसिलिंग शुरू करेगा। इनमें बीसीए, बीबीए, बीएफए/ बीवीए, बीकाम चार वर्षीय और बीकाम आनर्स शामिल है। इनमें द्वितीय पंसदीदा विकल्प (च्वाइस फिलिंग) भरने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। काउंसिलिंग के अंतर्गत वही अभ्यर्थी अपने पसंदीदा विकलप भर सकते हैं, जिनका नाम व रैंक ओवरआल अनंतिम (प्रोवीजनल) मेरिट सूची में शामिल है।

chat bot
आपका साथी