Lucknow University Semester Exam: बीबीए-बीसीए और बीकॉम आनर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्र तय, इस लिंक पर पूरी डिटेल

Lucknow University Semester Exam 27 जनवरी से बीबीए 30 जनवरी से बीसीए और दो फरवरी से होंगी बीकाम आनर्स की परीक्षाएं। बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 14 केंद्रों पर होंगी। बीसीए की परीक्षाओं के लिए 13 केंद्र तय किए गए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:19 AM (IST)
Lucknow University Semester Exam: बीबीए-बीसीए और बीकॉम आनर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्र तय, इस लिंक पर पूरी डिटेल
Lucknow University Semester Exam: 27 से बीबीए, 30 जनवरी से बीसीए और दो फरवरी से होंगी बीकाम आनर्स की परीक्षाएं।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University Semester Exam: लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए और बीकाम आनर्स की सेमेस्टर परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार को जारी कर दी। बीबीए, बीबीए (आइबी) परीक्षाओं के लिए 25 और बीसीए की परीक्षाओं के लिए 13 केंद्र तय किए गए हैं। बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 14 केंद्रों पर होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। छात्र-छात्राएं इसे डाउनलोड कर अपने केंद्रों की जानकारी ले सकते हैं। ये हैं परीक्षा शुरू होने की तिथियां...

बीबीए, बीबीए आइबी : सेमेस्टर परीक्षाएं 27 जनवरी से 12 फरवरी तक होंगी। समय दोपहर तीन से शाम चार बजे तक होगा। इसी तरह बीसीए तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगी। इसका समय भी समय दोपहर तीन से शाम चार बजे तक तय है। बीकाम आनर्स की परीक्षाएं दो से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से 10 बजे तक रहेगा।

बीबीए(आइबी) परीक्षाओं के केंद्र: लविवि नए परिसर, जेएनपीजी कालेज, कालीचरण डिग्री कालेज, सरदार भगत सिंह कालेज आफ एजुकेशन, शिया डिग्री कालेज, गौतम बुद्ध डिग्री कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कालेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज, बोरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस, करियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कालेज, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज, रजत पीजी कालेज फैजाबाद रोड, रामा डिग्री कालेज, श्रीगुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, एसकेडी एकेडमी रायबरेली रोड, इरम  गर्ल्स डिग्री कालेज, ग्यानोदय डिग्री कालेज अजीज नगर, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज, डीएसएन महिला महाविद्यालय, यूनिटी डिग्री कलेज, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, आरएएस गर्ल्स डिग्री कालेज।

यहां होगी बीसीए की परीक्षाएं: लविवि नए परिसर,जेएन पीजी कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कालेज, करियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कालेज, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज, रजत पीजी कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, एसकेडी एकेडमी, इरम गर्ल्स डिग्री कालेज, ग्यानोदय डिग्री कालेज, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, आरएएस गर्ल्स डिग्री कालेज।

बीकाम आनर्स की परीक्षाओं के लिए केंद्र: लविवि (पुराना परिसर), जेएनपीजी कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कालेज, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज, बोरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस, करियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कालेज, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज, रजत पीजी कालेज, रामा डिग्री कालेज, श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज।

chat bot
आपका साथी