Lucknow University: लविवि की BBA-MBA की 27 से और LLB की 28 से परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Lucknow University विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर राज जारी किया परीक्षा कार्यक्रम। बीबीए तीसरे बीबीए आइबी बीबीए एमएस और एमबीए (पांच वर्षीय) तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से 10 फरवरी तक। एमबीए की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एलएलबी की परीक्षाएं 2 से 3.30 बजे तक।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:19 AM (IST)
Lucknow University: लविवि की BBA-MBA की 27 से और LLB की 28 से परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Lucknow University: विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर राज जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University Update: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार देर रात बीबीए, एमबीए और एलएलबी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। बीबीए और एमबीए की परीक्षाएं 27 जनवरी से और एलएलबी की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होंगी। इसका विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। 

परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक बीबीए तीसरे, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस और एमबीए (पांच वर्षीय) तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से 10 फरवरी तक होंगी। इसी तरह  बीबीए, बीबीए (आइबी) पांचवे, बीबीए (एमएस) पांचवे और एमबीए (पांच वर्षीय) पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से फरवरी तक होंगी। इसका समय दोपहर दो से तीन बजे तक होंगी। एमबीए (पांच वर्षीय) सातवें और 9वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से 12 फरवरी तक सुबह 10 से 11 बजे तक संचालित होंगी।

एमबीए की परीक्षाएं :  27 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आइएमएस परिसर में होंगी। इसका समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा। इसमें एमबीए तीसरे सेमेस्टर की फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन और एमबीए मार्केटिंग विषय शामिल हैं।

एलएलबी परीक्षाएं : एलएलबी इंटीग्रेडेट तीसरे सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगी। पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से 12 फरवरी तक संचालित होंगी। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। परीक्षाएं दोपहर 2 से 3.30 बजे तक होंगी।

chat bot
आपका साथी