प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी No. One, बीएचयू व एएमयू ने भी बनाई जगह

स्पेन की एक अनुसंधान निकाय ने जारी की वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी को नंबर वन स्थान मिला है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:27 AM (IST)
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी No. One, बीएचयू व एएमयू ने भी बनाई जगह
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी No. One, बीएचयू व एएमयू ने भी बनाई जगह

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय में नंबर एक पर है। स्पेन की एक अनुसंधान निकाय ने जारी की वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज में यह बात सामने आई। लखनऊ यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 91वां और वैश्विक स्तर पर 2447वां स्थान है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैंकिंग प्रणाली का शिक्षण-संस्थानों का अपने वेब पर उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता और मात्रा का एक प्रमुख मापदंड होता है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों व शिक्षण-संस्थानों की वेब पर उपस्थिति को बढ़ावा देने के साथ वैज्ञानिक व सांस्कृतिक ज्ञान का विकास करना भी है। संस्था ने विश्व भर के 200 से अधिक देशों के 30,000 उच्च शिक्षण-संस्थानों का मूल्यांकन किया है। इसमें हावर्ड यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान मिला।

वहीं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (11/1149), अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (17/1305), इलाहाबाद विश्वविद्यालय (71/2437) और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (144/3304) ने भी इस रैंकिंग में जगह बनाई है।

chat bot
आपका साथी